1 मिनट में 4000 राउंड फायर, भारत के इस बाहुबली वेपन ने मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन

Published on: 09 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत ने पाकिस्तान के उपर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है. बौखलाया पाकिस्तान LOC से सटे राज्यों में हमले की कोशिश कर रहा है. गुरुवार के शाम से ही पाकिस्तानी ड्रोन भारत के शहरों में घुसपैठ करते रहे, लेकिन सारी कोशिश नाकमा कर दी गई. भारत का एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन को तबाह कर दिया. 50 से ज्याद ड्रोन को उड़ा दिया.
भारतीय सेना की मुस्तैदी और उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को विफल कर दिया. खास बात यह रही कि भारतीय सेना ने इन ड्रोन हमलों का जवाब देने के लिए दो प्रमुख हथियारों—L-70 गन और Zu-23mm—का इस्तेमाल किया. यह एक मिनट के अंदर 4000 से ज्यादा राउंड फायर करती है. भारत ने इसके अलावा S-400 का भी इस्तेमाल किया.
L-70 -ZU 23mm में खासियत
ये हथियार अपनी तेज फायरिंग क्षमता के लिए जाने जाते हैं और एक मिनट में 4000 से अधिक राउंड फायर कर सकते हैं. इनके दम पर भारतीय सेना ने 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया, जिससे पाकिस्तान की सैन्य रणनीति को करारा झटका लगा. L-70 गन, जिसे स्वीडन की कंपनी बोफोर्स ने डिजाइन किया था, भारतीय वायुसेना की एक प्रमुख एंटी-एयरक्राफ्ट गन है. हाल ही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इसे और उन्नत किया, जिससे यह कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोनों और विमानों को नष्ट करने में और प्रभावी हो गई.
दूसरी ओर, Zu-23mm शिल्का एक स्वचालित एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम है, जो रडार-निर्देशित प्रणाली और 23mm ऑटो कैनन से लैस है. इसकी उच्च फायरिंग दर और गतिशीलता ने इसे युद्धक्षेत्र में अत्यंत प्रभावी बनाया. इसकी नली लंबी होती है जिससे दूर तक हमला किया जा सकता है.