Amritsar Security Alert: भारत-पाक तनाव के बीच अमृतसर प्रशासन अलर्ट, घरों में रहने और लाइटें बंद रखने के आदेश; गाइडलाइन जारी

Published on: 11 May 2025 | Author: Ritu Sharma
Amritsar Security Alert: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और हाई अलर्ट की स्थिति के बीच अमृतसर जिला प्रशासन ने रविवार सुबह तड़के नागरिकों के लिए सुरक्षा से जुड़ी अहम सलाह जारी की. डिप्टी कमिश्नर ने सुबह 4:39 बजे यह सलाह जारी करते हुए लोगों से अपील की कि वे घर के अंदर ही रहें, लाइटें बंद रखें और खिड़कियों से दूर रहें.
बता दें कि प्रशासन की ओर से साफ शब्दों में कहा गया, "कृपया लाइटें बंद करके घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. घबराएं नहीं और जब तक बहुत जरूरी न हो, बाहर निकलने से बचें.'' यह निर्देश संभावित सुरक्षा खतरों को देखते हुए जारी किए गए हैं ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
अफवाहों से बचें, जिम्मेदारी से व्यवहार करें
वहीं प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाहें न फैलाएं, क्योंकि इससे जनमानस में घबराहट फैल सकती है. प्रशासन का कहना है कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, दैनिक गतिविधियां फिर से शुरू की जाएंगी और हर जरूरी जानकारी समय पर साझा की जाएगी.
आपातकालीन नंबर जारी
किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए जिला प्रशासन ने निम्नलिखित नंबर जारी किए हैं-
- सिविल कंट्रोल रूम - 0183-2226262, 7973867446
- शहरी पुलिस कंट्रोल रूम - 9781130666
- ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम - 9780003387
एक घंटे बाद फिर से जारी हुआ अलर्ट
पहले परामर्श के लगभग एक घंटे बाद, सुबह 5:44 बजे एक नया संदेश जारी किया गया जिसमें पुष्टि की गई कि बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. हालांकि, हाई अलर्ट के कारण लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.
बताते चले कि परामर्श में दोहराया गया, ''हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली बहाल कर दी है, लेकिन हम अभी भी रेड अलर्ट पर हैं. कृपया अपने घर से बाहर न निकलें, घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. जब स्थिति स्थिर होगी तो हम आपको सूचित करेंगे. कृपया अनुपालन सुनिश्चित करें और घबराएं नहीं.''
स्थानीय प्रशासन की अपील
बहरहाल, प्रशासन ने अपनी ओर से हर संभव सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया है और नागरिकों से अपील की है कि वे स्थानीय अधिकारियों के साथ पूर्ण सहयोग करें ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके.