एयरबेस उड़ने से बौखलाया पाकिस्तान, PM शहबाज ने बुलाई नेशनल सिक्योरिटी मीटिंग!

Published on: 10 May 2025 | Author: Shanu Sharma
Pakistan National Security Meeting: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते संघर्ष के बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज यानी शनिवार को राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की आपात बैठक बुलाने का आदेश दिया है. पाकिस्तान सरकार द्वारा यह कदम पाकिस्तान और भारत के बीच शुरू हुए सैन्य हमेले के बाद लिया गया है.
राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण पाकिस्तान का सर्वोच्च नीति-निर्धारक निकाय है. इसका काम परमाणु हथियारों सहित राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मामलों की देखरेख करना है. पाकिस्तान सरकार द्वारा राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की बैठक बुलाने की वजह से टेंशन का माहौल बढ़ गया है.
दोनों देशों की ओर से हवाई हमला
पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात भारत के एक रणनीतिक स्थान पर लंबी दूरी की मिसाइल दागी. हालांकि भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों जैसे एस-400 और आकाश ने इसे पश्चिमी क्षेत्र में सफलतापूर्वक रोक लिया. जवाब में भारत ने रात भर जवाबी कार्रवाई की. जिसमें जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक फैले 26 पाकिस्तानी ठिकानों को मिसाइलों और ड्रोनों से निशाना बनाया गया. पाकिस्तान के चार प्रमुख वायुसेना अड्डों रावलपिंडी में नूर खान, चकवाल में मुरीद, शोरकोट में रफीकी और अन्य पर हमले हुए. जिससे उनकी सैन्य संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि मजबूत हवाई रक्षा के कारण भारत के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, जैसे हवाई अड्डे और वायुसेना अड्डे, सुरक्षित रहे.
भारतीय सेना को मिल रही सफलता
भारतीय सेना द्वारा तनाव के बीच जम्मू के निकट कई पाकिस्तानी चौकियों और आतंकी ठिकानों को भी नष्ट कर दिया. माना जा रहा है कि इनका इस्तेमाल भारत में ड्रोन हमलों के लिए किया जा रहा था. नौशेरा में सुबह फिर से गोलाबारी शुरू हुई, जिसमें भारी तोपखाने और विस्फोटों की खबरें आईं. श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में भी तीव्र सैन्य मुठभेड़ जारी है. भारत ने हवाई खतरों के मद्देनजर अपनी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों को सक्रिय कर दिया है. हालांकि इस संघर्ष का नागरिक उड्डयन पर गहरा असर पड़ा है. पाकिस्तान ने शनिवार दोपहर तक अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया, जबकि भारत ने 14 मई तक 32 हवाई अड्डों पर उड़ानें निलंबित कर दीं. एक PIA उड़ान को क्वेटा के ऊपर चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा.