Fact Check: भारतीय महिला पायलट को पकड़े जाने की झूठी खबर फैला रहा पाकिस्तान, सामने आया सच

Published on: 10 May 2025 | Author: Antima Pal
Operation Sindoor: सरकार ने शनिवार को उन दावों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि एक भारतीय महिला एयर पायलट को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट्स ने झूठा दावा किया था कि स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है.
भारतीय महिला पायलट को पकड़े जाने की झूठी खबर फैला रहा पाकिस्तान
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है और एक दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है. शेयर की गई पोस्ट में पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने कहा कि 'भारतीय महिला वायुसेना पायलट को पकड़ा नहीं गया है. पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल का दावा है कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. यह दावा फर्जी है.'
Indian Female Air Force pilot has NOT been captured🚨
Pro-Pakistan social media handles claim that an Indian Female Air Force pilot, Squadron Leader Shivani Singh, has been captured in Pakistan.#PIBFactCheck
❌ This claim is FAKE!#IndiaFightsPropaganda@MIB_India… pic.twitter.com/V8zovpSRYk
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
इससे पहले एक पोस्ट में दावा किया गया था कि भारतीय वायुसेना के तीन लड़ाकू विमान हिमालय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गए. मौजूदा संवेदनशील स्थिति में किसी भी खबर पर विश्वास करने या उसे शेयर करने से पहले अत्यधिक सावधानी बरतना बहुत जरूरी है, खासकर सोशल मीडिया पर... ऐसी सामग्री पर भरोसा करने से पहले दस बार सोचें जिसकी पुष्टि नहीं की गई है. सटीक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार, सशस्त्र बलों या विश्वसनीय समाचार एजेंसियों के आधिकारिक बयानों पर ही भरोसा करें.
'झूठी खबर के झांसे में ना आए'
प्रेस सूचना ब्यूरो ने अपने तथ्य जांच में इसे पूरी तरह से झूठा बताया. पीआईबी ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसी पोस्ट के झांसे में न आने का आग्रह किया, जो दहशत फैलाती हैं, उन्हें सतर्क रहने और भ्रामक सूचनाओं के झांसे में न आने की सलाह दी. पीआईबी ने एक एक्स पोस्ट में कहा 'ध्यान दें: ऑनलाइन झूठा दावा प्रसारित हो रहा है.कई पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट झूठा दावा कर रहे हैं कि हिमालय क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में तीन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं.'
विस्फोटों के अलग-अलग दावों को भी किया खारिज
सरकार ने शुक्रवार को श्रीनगर में हवाई अड्डे के आसपास 10 विस्फोटों के बारे में विदेशी मीडिया के एक हिस्से की रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया, साथ ही जयपुर हवाई अड्डे के पास विस्फोटों के अलग-अलग दावों को भी खारिज कर दिया.