ITBP की महिला हिमवीर करेंगी 7135 मीटर की चढ़ाई! 'माउंट नन' मिशन के लिए रवाना हुई बहादुर टीम

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Reepu Kumari
ITBP Mount Nun Women Team: देश की बेटियां अब सिर्फ मैदान में ही नहीं, बल्कि ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर भी अपनी ताकत का लोहा मनवा रही हैं. इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) की बहादुर महिला जवानों की एक टीम अब माउंट नन (7135 मीटर), लद्दाख की ऊंची चोटियों को फतह करने निकली है. 3 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित ITBP मुख्यालय में इस खास महिला पर्वतारोहण अभियान–2025 को बड़े सम्मान के साथ रवाना किया गया.
इस मौके पर एक भव्य फ्लैग-ऑफ समारोह का आयोजन हुआ, जिसकी शुरुआत बल गीत से हुई. कार्यक्रम में ITBP के वरिष्ठ अधिकारी, पर्वतारोहण विशेषज्ञ और महिला जवानों के परिजन भी शामिल हुए. यह अभियान न सिर्फ महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है, बल्कि ITBP की ऊंचाई वाले इलाकों में ऑपरेशन की मजबूत क्षमता को भी दिखाता है.
अभियान की कमान और तैयारी
अभियान की कमान असिस्टेंट कमांडेंट भानिता तिमुंगपी के हाथों में है. उन्होंने बताया कि टीम ने कड़ी ट्रेनिंग और मानसिक तैयारी के बाद इस मिशन के लिए खुद को तैयार किया है. रास्ते की चुनौतियों और मौसम की कठिन परिस्थितियों के बावजूद टीम पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरी हुई है.
साहस और सम्मान की मिसाल
ITBP के महानिदेशक श्री राहुल रसगोत्रा ने टीम को फ्लैग सौंपा और उनके साहस की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि यह अभियान बल की बेटियों की हिम्मत, ताकत और संकल्प का परिचायक है. इस मिशन के जरिए ITBP की गौरवशाली परंपरा को और ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है.
समारोह की झलकियां
समारोह में उपमहानिरीक्षक रणवीर सिंह ने सभी का स्वागत किया और महिला पर्वतारोहियों की भूमिका पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान और ग्रुप फोटो के बाद जलपान की व्यवस्था की गई. यह आयोजन यादगार बन गया.
देश के लिए यह एक गर्व का समय है. आज बेटियां किसी से भी कम नहीं है. अपने काम में वो परफेक्ट हैं.