Maalik Title Track Out Now: राजकुमार राव का खूंखार गैंगस्टर अवतार, मानुषी छिल्लर ने अपने डांस से लगाई आग, 'मालिक' का टाइटल ट्रैक रिलीज

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Maalik Title Track Out Now: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक राजकुमार राव अपनी आगामी फिल्म 'मालिक' के साथ फिर से सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का टाइटल ट्रैक "राज करेगा मालिक" लखनऊ में धूमधाम से रिलीज कर दिया गया है. यह गाना फिल्म की रिलीज से पहले दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहा है. 'मालिक' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और यह एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने का वादा करती है.
राजकुमार राव का खूंखार गैंगस्टर अवतार
फिल्म में राजकुमार राव एक क्रूर गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे, जो 1980 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि में सत्ता और महत्वाकांक्षा की कहानी बयां करता है. टाइटल ट्रैक में राजकुमार और मानुषी छिल्लर की जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री और एनर्जी देखने को मिलती है, जिसने गाने को और भी आकर्षक बना दिया है. यह गाना सचिन-जिगर की जोड़ी ने कंपोज किया है, जबकि अमिताभ भट्टाचार्य के बोल इसे और दमदार बनाते हैं. गाने का तेज रिदम और जोशीला अंदाज दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देता है.
RAJKUMMAR RAO TURNS RUTHLESS GANGSTER: 'MAALIK' TITLE TRACK OUT NOW – 11 JULY 2025 RELEASE... Ahead of its theatrical release on 11 July 2025, the makers of #Maalik unleash the title track: #RaajKaregaMaalik.
🔗: https://t.co/W1aTvZEDUJ
Starring #RajkummarRao and… pic.twitter.com/a5tNV3Ejns
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2025
'मालिक' की कहानी महत्वाकांक्षा, सत्ता और हिंसा के इर्द-गिर्द घूमती है. राजकुमार का किरदार एक ऐसे गैंगस्टर का है, जो समाज के निचले तबके से उठकर अंडरवर्ल्ड का बादशाह बनने का सपना देखता है. फिल्म में मानुषी छिल्लर, प्रसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला और स्वानंद किरकिरे जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. हुमा कुरैशी का एक स्पेशल डांस नंबर "दिल थाम के" पहले ही चर्चा में आ चुका है.
राजकुमार के इस नए अवतार को लेकर फैंस एक्साइटेड
ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस राजकुमार के इस नए अवतार को लेकर उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे 'मिर्जापुर' और 'गन्स एंड गुलाब्स' जैसे प्रोजेक्ट्स से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन राजकुमार का किरदार इसे अलग बनाता है. डायरेक्टर पुलकित की यह फिल्म टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है. 'मालिक' का टाइटल ट्रैक और ट्रेलर दर्शकों को एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा कर रहे हैं.