India Pakistan Tension: सीजफायर की आड़ में पाक की नापाक हरकत, अब बॉर्डर पर चुप नहीं रहेगा भारत; BSF को मिली खुली छूट

Published on: 11 May 2025 | Author: Ritu Sharma
India Pakistan Tension: पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किए जाने के बाद भारत ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवाबी कार्रवाई की खुली छूट दे दी है. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से उकसावे की किसी भी हरकत का जवाब अब उसी अंदाज में दिया जाएगा.
सांबा, अखनूर और उधमपुर में फिर गोलीबारी
बताया जा रहा है कि यह आदेश पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम की शर्तें तोड़ने के कुछ ही घंटों बाद आया है. जम्मू-कश्मीर के सांबा, अखनूर और उधमपुर सेक्टरों में फिर से भारी फायरिंग शुरू हो गई है. ये घटनाएं हाल ही में बनी एक अहम सहमति की खुली अवहेलना हैं, जिसका मकसद चार दिनों से चल रहे तनाव को कम करना था.
ड्रोन हमला और विस्फोटों ने बढ़ाई चिंता
सूत्रों के मुताबिक, उधमपुर में एक संदिग्ध ड्रोन हमला हुआ है, जिससे हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं. वहीं श्रीनगर में भी लगातार 7-8 धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं, जिससे वहां दहशत का माहौल बन गया है. सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और इमरजेंसी मोड में कार्रवाई की जा रही है.
पठानकोट और गुरदासपुर में ब्लैकआउट
बता दें कि पंजाब के पठानकोट में भी सीज़फायर उल्लंघन की खबरें हैं. यहां पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई है. इसके चलते पठानकोट और गुरदासपुर में ब्लैकआउट शुरू कर दिया गया है. किसी भी हवाई खतरे से निपटने के लिए अलर्ट सायरन बजाए जा रहे हैं, हालांकि अभी तक किसी विस्फोट की पुष्टि नहीं हुई है.
विक्रम मिस्री की पहल पर पानी फेरता पाकिस्तान
वहीं, दिन में ही भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस बात की पुष्टि की थी कि भारत और पाकिस्तान ने एक समझौता किया है, जिसके तहत 1700 IST से सभी सैन्य गतिविधियों को रोकना था. यह कदम क्षेत्र में शांति बहाली की दिशा में देखा जा रहा था. मिस्री ने कहा था, 'इस समझौते से स्थायी शांति और स्थिरता की उम्मीद है.'
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान?
हालांकि, पाकिस्तान की यह हरकत भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सामने आई है, जिसमें PoK और पंजाब प्रांत में मौजूद आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी. इस ऑपरेशन में लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों के 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया.
बहरहाल, जैसे-जैसे हालात बिगड़ते जा रहे हैं, दोनों देश हाई अलर्ट पर हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने संयम बरतने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की है.