प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एनडीए मुख्यमंत्रियों की बैठक, राष्ट्रीय सुरक्षा और जाति जनगणना पर चर्चा

Published on: 25 May 2025 | Author: Reepu Kumari
NDA CMs meet: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक हुई है. एजेंडे में राष्ट्रीय सुरक्षा और जाति जनगणना को शामिल किया गया हैं. बैठक में मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के अलावा भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों के लगभग 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री भाग लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है. बैठक में एनडीए शासित राज्यों के लगभग 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे.पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत वरिष्ठ भाजपा नेता भी विचार-विमर्श में भाग लेंगे.
मुख्य एजेंडा
राष्ट्रीय सुरक्षा और ऑपरेशन सिंदूर: बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा.ऑपरेशन सिंदूर भारत का हालिया आतंकवाद-रोधी अभियान है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था.
जाति जनगणना: बैठक में आगामी राष्ट्रीय जनगणना में जाति गणना को शामिल करने के केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा.
सुशासन: मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों की प्रभावशाली पहलों और योजनाओं को प्रस्तुत करेंगे, जिसका उद्देश्य गठबंधन में सहयोग को बढ़ावा देना और नवीन शासन मॉडल को साझा करना है.
ये बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा पर एनडीए सरकार के रुख को मजबूत करने के लिए था. सीमा पार भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान के बाद एकीकृत संदेश भेजने के समन्वित प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
यह बैठक नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के एक दिन बाद हो रही है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में 'विकसित भारत के लिए विकसित राज्य @2047' विषय पर की थी.