'अमरावती केवल एक शहर नहीं....', पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में क्यों दिया सपने के हकीकत में बदलने वाला इमोनशल बयान

Published on: 02 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (2 मई) को आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती का शिलान्यास करते हुए इसे राज्य की आकांक्षाओं का प्रतीक बताया. उन्होंने इसे "एक सपना जो हकीकत बन रहा है" के तौर पर पेश किया. पीएम मोदी ने ये साफ किया कि अमरावती केवल एक शहर नहीं है, बल्कि यह "शक्ति" का प्रतीक है, जो राज्य को आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहा कि अमरावती आंध्र प्रदेश के युवाओं के सपनों को साकार करेगा. यह शहर आर्टिफिशयल इंटैलीजेंस, हरित ऊर्जा और औद्योगिक विकास जैसे क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाएगा. पीएम मोदी ने राज्य सरकार को आश्वस्त किया कि केंद्रीय सरकार इस विजन को वास्तविकता में बदलने के लिए तेजी से सहयोग प्रदान करेगी. उन्होंने कहा, "अमरावती केवल एक शहर नहीं है. यह एक शक्ति है, जो आंध्र प्रदेश को 'आधुनिक' बनाने में सक्षम होगी."
चंद्रबाबू नायडू की भूमिका को किया सम्मानित
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वे नायडू जी के तकनीकी और विकास के दृष्टिकोण से बहुत प्रभावित हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा, "जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैंने देखा कि चंद्रबाबू नायडू हैदराबाद में किस तरह काम कर रहे थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और अब मुझे यह सब लागू करने का अवसर मिला है.
उन्होंने नायडू जी की क्षमता को सराहा, जो बड़े पैमाने पर परियोजनाओं को संभालने और भविष्य की तकनीकों को अपनाने में अनूठे हैं. पीएम मोदी ने कहा, "चाहे भविष्य की तकनीकी हो या बड़े पैमाने पर काम, चंद्रबाबू नायडू इस क्षेत्र के माहिर हैं. इसलिए हमें काम को सबसे अच्छा और सबसे कम समय में पूरा करना चाहिए.
NTR का सपना और पीएम मोदी का विजन
प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव (NTR) को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि "एनटीआर ने आंध्र प्रदेश के समृद्ध भविष्य का सपना देखा था. हमें मिलकर अमरावती और आंध्र प्रदेश को 'विकसित भारत' का इंजन बनाना है. हमें एनटीआर गारू के उस सपने को पूरा करना है.
भारत की प्रगति की दिशा
पीएम मोदी ने भारत की प्रगति पर भी प्रकाश डाला, "पिछले 10 सालों में, हम विकास और कामों के मामले में दुनिया के टॉप देशों में शामिल हो गए हैं. आंध्र प्रदेश में भी कई विकास परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं, चाहे वह रेलवे या सड़क परियोजनाएं हों. आंध्र प्रदेश में कनेक्टिविटी के मामले में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है, पीएम मोदी ने कहा, "यहां कनेक्टिविटी के लिहाज से एक नया युग शुरू हो रहा है, जो मंडल, शहर और राज्यों के बीच बेहतर संपर्क को सुनिश्चित करेगा.