30 साल में पहली बार किसी भारतीय PM का घाना दौरा, मोदी के स्वागत में गूंजा 'हरे रामा-हरे कृष्णा'

Published on: 02 Jul 2025 | Author: Kuldeep Sharma
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों बहु-राष्ट्रीय विदेश दौरे पर हैं, और इस कड़ी में उन्होंने अफ्रीकी देश घाना का ऐतिहासिक दौरा किया है. बुधवार को जब वह राजधानी अक्रा पहुंचे, तो उनका स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया. इस यात्रा के साथ मोदी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने तीन दशकों में घाना की द्विपक्षीय यात्रा की है. यह दौरा भारत और घाना के संबंधों में एक नया मोड़ लाने की उम्मीद लेकर आया है.
पीएम मोदी का अक्रा में आगमन एक खास पल बन गया, जब स्थानीय स्कूली बच्चों ने उनका स्वागत "हरे रामा हरे कृष्णा" के भजन से किया. इस भावुक क्षण ने न केवल मोदी को प्रभावित किया बल्कि यह भारत और घाना के बीच सांस्कृतिक मेलजोल की गहराई को भी दर्शाता है. कोटोक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और पारंपरिक नृत्य और संगीत से उनका अभिनंदन हुआ. बाद में होटल में उनके सम्मान में एक संक्षिप्त सांगीतिक प्रस्तुति भी दी गई, जिसे प्रधानमंत्री ने मुस्कान के साथ देखा.
साझेदारी को मिलेगी नई दिशा
यह यात्रा भारत और घाना के बीच आर्थिक, रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने रवाना होने से पहले एक बयान में उम्मीद जताई कि यह दौरा ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करेगा और नई साझेदारियों के लिए दरवाजे खोलेगा. उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों की लोकतांत्रिक मूल्यों की साझी विरासत को सम्मान देने के लिए घाना की संसद को संबोधित करना अपने लिए गर्व की बात मानते हैं. भारत सरकार के अनुसार, पीएम मोदी राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा से मुलाकात करेंगे और आपसी हितों पर चर्चा करेंगे.
वैश्विक मंच पर भारत की भागीदारी मजबूत करने की पहल
घाना दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो (3-4 जुलाई), अर्जेंटीना (4-5 जुलाई), ब्राजील (BRICS सम्मेलन के लिए) और नामीबिया की यात्रा करेंगे. इस बहु-देशीय दौरे का उद्देश्य न केवल द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करना है, बल्कि वैश्विक दक्षिण में भारत की भूमिका को भी और सशक्त बनाना है. विशेषकर BRICS शिखर सम्मेलन में भारत की उपस्थिति, वैश्विक कूटनीतिक संतुलन में उसकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाती है.