Pune Rape Case: पुणे में डिलीवरी बॉय बनकर घर में घुसा दरिंदा, महिला से किया बलात्कार, जांच जारी

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Reepu Kumari
Pune Rape Case: पुणे से एक बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है. शहर के कोंढवा इलाके में एक व्यक्ति ने खुद को डिलीवरी एजेंट बताकर एक 22 वर्षीय महिला के घर में जबरन घुसकर उसके साथ बलात्कार किया. महिला उस वक्त घर पर अकेली थी और आरोपी ने मौका देखकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
यह घटना बुधवार शाम करीब 7.30 बजे की है, जब आरोपी डिलीवरी का बहाना बनाकर महिला के फ्लैट तक पहुंचा. जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला, उसने दस्तावेज़ पर साइन करने के लिए पेन मांगा. जैसे ही महिला अंदर मुड़ी, वह अचानक फ्लैट में घुस आया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.
महिला को किया बेहोश, दी धमकी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने संभवतः महिला को बेहोश करने के लिए कोई रासायनिक स्प्रे या नशीला पदार्थ इस्तेमाल किया. महिला को रात करीब 8.30 बजे होश आया, जिसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों को पूरी घटना बताई और फिर पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस उपायुक्त (जोन 5) राजकुमार शिंदे ने बताया कि महिला को पूरी घटना याद नहीं है, लेकिन उसके होश में आने के बाद डरावना पहलू तब सामने आया, जब आरोपी ने उसके फोन पर धमकी भरा मैसेज छोड़ दिया. उसने दावा किया कि उसने महिला की तस्वीरें खींची हैं और अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उन्हें इंटरनेट पर लीक कर देगा.
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले हैं, जिसमें आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. फॉरेंसिक टीमें स्प्रे या किसी रसायन के इस्तेमाल की पुष्टि करने में जुटी हैं. आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 64 (बलात्कार), 77 (दृश्यरतिकता) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया है.