'उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीं कैसे करूं', शशि थरूर ने पाकिस्तान पर शायराना अंदाज में साधा निशाना

Published on: 11 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान पर एक तीखा कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट की. पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ सैन्य कार्रवाई रोकने के समझौते का उल्लंघन करने के बाद थरूर ने यह कविता साझा की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के वादों पर संदेह जताया.
शशि थरूर की कविता और पाकिस्तान पर निशाना
"उसकी फितरत है मुकर जाने की उसके वादे पे यकीं कैसे करूं?." यह ट्वीट पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ सैन्य कार्रवाई रोकने के समझौते के बाद किया गया था. हालांकि, कुछ ही घंटों बाद भारत ने पाकिस्तान पर इस समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. शशि थरूर ने इस ट्वीट के माध्यम से पाकिस्तान के बार-बार मुकर जाने की आदत पर सवाल उठाया और उसके वादों पर भरोसा न करने की बात कही.
उसकी फितरत है मुकर जाने की
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 10, 2025
उसके वादे पे यकीं कैसे करूँ? #ceasefireviolated
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौता
शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए एक समझौता हुआ था, जिसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया था. हालांकि, भारत ने साफ तौर पर यह कहा कि यह निर्णय भारतीय और पाकिस्तानी पक्षों के बीच सीधी बातचीत का परिणाम था और इसमें अमेरिका की मध्यस्थता का कोई भूमिका नहीं थी.
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस समझौते की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों देशों के सैन्य प्रमुखों के बीच यह समझौता हुआ था और इसे शनिवार को ही लागू कर दिया गया था. लेकिन, कुछ घंटे बाद ही भारत ने पाकिस्तान पर इस समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया.
पाकिस्तान ने किया समझौते का उल्लंघन
भारत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने समझौते के तहत सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के बावजूद सीमा पर अपनी गतिविधियाँ जारी रखी. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से "उचित कदम" उठाने की मांग की और कहा कि उसे इस स्थिति को "गंभीरता और जिम्मेदारी" से सुलझाना चाहिए.
मीडिया से बात करते हुए मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा समझौते के उल्लंघन के बाद भारतीय सेना को सीमा पर किसी भी उल्लंघन की पुनरावृत्ति पर कड़ी प्रतिक्रिया देने के निर्देश दिए गए हैं.
भारत की प्रतिक्रिया
भारत ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन किया और इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. विदेश सचिव ने यह भी कहा कि भारत की सशस्त्र सेनाओं को किसी भी सीमा उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.