आखिर क्यों मनाया जाता है National Technology Day? नहीं जानते होंगे आप

Published on: 11 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
National Technology Day 2025: हर साल 11 मई को भारत नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाता है. हालांकि, इसके बारे में कई लोगों को नहीं पता होगा कि यह दिन मनाया क्यों जाता है. यह दिन एक पुरानी घटना पर आधारित है. यह साइंस और टेक्नोलॉजी में भारत की उपलब्धियों को याद करने और यह देखने का एक खास अवसर है कि आगे और क्या किया जा सकता है.
नेशनल टेक्नोलॉजी डे भारत के इतिहास में एक अहम पल को याद करने के लिए मनाया जाता है. 11 मई, 1998 को भारत ने राजस्थान के पोखरण में परमाणु हथियारों का सफल परीक्षण किया था. इसने दुनिया को दिखाया कि भारत के पास मजबूत साइंटिफिक नॉलेज और पावर है. यह देश के लिए गर्व का पल था.
लेकिन यह दिन सिर्फ परमाणु परीक्षणों के बारे में नहीं है. यह उन वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और रिसचर्स को धन्यवाद देने और सम्मानित करने का भी एक तरीका है जो भारत को साइंस और टेक्नोलॉजी में मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. ये लोग नई चीजों का आविष्कार करते हैं, समस्याओं का समाधान करते हैं और देश को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं. रक्षा मंत्री ने भी इसके लिए ट्वीट किया है, देखें पोस्ट-
On National Technology Day, India salutes the scientists, engineers and technicians who contribute by developing new technologies for bringing positive change in our lives.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 11, 2025
We proudly recall the exceptional efforts of our scientists that led to the successful Pokhran tests in…
यह दिन मनाना किसने शुरू किया?
इस खास दिन की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी, जो उस समय भारत के प्रधानमंत्री थे. उनका मानना था कि युवाओं को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. वह टेक्नोलॉजी के जरिए इनोवेशन और प्रोग्रेस को प्रोत्साहित करना चाहते थे. इसलिए, उन्होंने 1998 की सफलता को याद करने और वैज्ञानिक सोच की भावना का जश्न मनाने के लिए 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे के रूप में घोषित किया.
नेशनल टेक्नोलॉजी डे 2025 की थीम:
हर साल, नेशनल टेक्नोलॉजी डे की एक अलग थीम होती है. 2025 की थीम की बात करें तो यह Empowering a Sustainable Tomorrow Through Innovation है. इसका मतलब है कि नए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के जरिए न केवल लोगों की मदद करनी चाहिए बल्कि पर्यावरण का भी ख्याल रखना चाहिए. इस साल का मैसेज क्लियर है- आइए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके दुनिया को सभी के लिए बेहतर, हरा-भरा और सुरक्षित स्थान बनाएं.