महाराष्ट्र के नागपुर में सोलर प्लांट में फटी पानी की टंकी, तीन मजदूरों की मौत, 10 लोग घायल
Published on: 19 Dec 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
महाराष्ट्र के नागपुर में एक सोलर प्लांट में पानी की टंकी फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हुए हैं. नागपुर की डिप्टी एसपी ग्रामीण भाग्यश्री धीरबस्सी ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, सुबह की शिफ्ट में मजदूर काम करने के लिए आए थे, उन्होंने काम शुरू ही किया था कि अचानक कंपनी में पानी की टंकी फट गयी, इस दौरान कुछ मजदूर टंकी के मलबे की चपेट में आ गए वहीं कुछ भागकर जान बचाने में सफल रहे. मजदूरों ने हादसे की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को दी जिन्होंने बाद में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया.
VIDEO | Maharashtra: Three dead, three injured as a water tank collapses at an industrial unit in Nagpur. Deputy SP Nagpur Rural Bhagyashree Dhirbassi said, “At Butibori Police Station, a water tank collapse has injured 10 people. Three have died in the incident, and the rest are… pic.twitter.com/jBgTVgYCb3
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2025
राहत व बचाव कार्य जारी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बचाव अभियान चलाया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घटना की वजह तलाशने में जुटी है. वहीं इस हादसे को लेकर मजदूरों में रोष है. उन्होंने प्लांट में सरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं.
क्या था पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे एमआईईडीसी बुटिबोरी इलाके में स्थित अवादा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड नामक सोलर पैनल बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ. फैक्ट्री परिसर में बनी एक विशाल पानी की चंकी अचानक भरभराकर गिर गई, जिसके मलबे में कई मजदूर दब गए.
सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
इस हादसे ने पूरे औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल उठ रहे हैं कि क्या अन्य फैक्ट्रियों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम हैं कि नही. वहीं प्रशासन ने इस मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है और कहा है कि जिम्मेदारों के प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.