पहलगाम हमले के बीच LOC पर टकराव, रातभर होती रही फायरिंग

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Gyanendra Sharma
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है. एलओसी पर रातभर कई पाकिस्तान चौकियों से गोलीबारी हुई. भारतीय सेना ने गोलीबारी का मुहंतोड़ जवाब दिया है. सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी सेना को "प्रभावी ढंग से जवाब दिया" तथा इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
सूत्रों ने बताया, कल रात पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा के पार कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की घटनाएं हुईं. गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया. यह गोलीबारी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद हुई.
अभी कुछ समय पहले ही फरवरी में पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर एक भारतीय चौकी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी. इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई.
हालांकि, यह घटना पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर हुई है जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. भारत और पाकिस्तान दोनों ही हाई अलर्ट पर हैं और इस्लामाबाद ने जम्मू-कश्मीर आतंकी घटना और आज होने वाले संभावित मिसाइल परीक्षण के बीच अरब सागर के ऊपर नो-फ्लाई जोन जारी कर दिया है.