उपद्रवियों के निशाने पर भारतीय मिशन, बांग्लादेश के राजशाही में बवाल; सुरक्षा बलों को करनी पड़ी कड़ी कार्रवाई
Published on: 19 Dec 2025 | Author: Km Jaya
नई दिल्ली: बांग्लादेश में भारतीय मिशनों के पास एक बार फिर तनावपूर्ण हालात बन गए हैं. शुक्रवार को पश्चिमी बांग्लादेश के राजशाही शहर में भारतीय मिशन के पास नए विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. इससे कुछ घंटे पहले दक्षिणी शहर चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायोग की ओर बढ़ रही भीड़ को सुरक्षा बलों ने पीछे हटा दिया था.
पिछले कुछ दिनों से ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग और चटगांव, खुलना और राजशाही में स्थित भारतीय सहायक उच्चायोगों के पास लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. ये विरोध प्रदर्शन कट्टरपंथी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी पर हुए हमले के बाद शुरू हुए थे. हादी की गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत के बाद हालात और बिगड़ गए.
कैसी है वहां की स्थिति?
मामले से जुड़े लोगों के अनुसार भारतीय मिशनों के बाहर स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सभी भारतीय राजनयिक और अधिकारी सुरक्षित हैं. उनका कहना है कि बांग्लादेश की पुलिस और सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ दिनों तक समय पर सख्त कार्रवाई नहीं की. चटगांव में गुरुवार को भी प्रदर्शनकारी मिशन के काफी करीब पहुंच गए थे, जिसके बाद ही सुरक्षा बलों ने हस्तक्षेप किया.
भारत ने बिगड़ते हालात पर क्या लिया एक्शन?
भारत ने इस बिगड़ते हालात को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. बुधवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को भारत के विदेश मंत्रालय में तलब किया गया. भारत ने ढाका में भारतीय मिशन की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और कहा कि अंतरिम सरकार को अपने कूटनीतिक दायित्वों के तहत भारतीय मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.
भारतीय एजेंसियों ने क्या जताई आशंका?
भारतीय एजेंसियां जुमे की नमाज के बाद और बड़े प्रदर्शनों की आशंका को लेकर सतर्क हैं. यह आशंका भी जताई जा रही है कि सिंगापुर से हादी का शव बांग्लादेश लाए जाने के बाद स्थिति और बिगड़ सकती है. कुछ छात्र संगठनों ने हादी की हत्या को भारत में निर्वासन में रह रहीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग से जोड़ने की कोशिश की है, हालांकि इसका कोई सबूत सामने नहीं आया है.
गुरुवार देर रात कैसी थी वहां की स्थिति?
गुरुवार देर रात चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायोग के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. इस दौरान दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोग घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने ईंटें फेंकी और परिसर में तोड़फोड़ की. पुलिस ने आतंकवाद निरोधक कानून के तहत 12 लोगों को हिरासत में लिया है.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हादी की मौत पर शनिवार को राजकीय शोक की घोषणा की है. सरकार ने लोगों से भीड़ हिंसा से दूर रहने की अपील की है. साथ ही मैमनसिंह में एक हिंदू व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्या की भी कड़ी निंदा की गई है.