Putin calls PM Modi: पुतिन की मोदी से बात, कहा- 'आतंकवाद से लड़ाई में भारत को देंगे पूरा सहयोग'; POK में मचा हड़कंप

Published on: 05 May 2025 | Author: Ritu Sharma
Putin calls PM Modi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. पुतिन ने इस हमले को 'निर्दोष लोगों के खिलाफ जघन्य कृत्य' बताया और आतंक के खिलाफ भारत को पूरा समर्थन देने का भरोसा जताया.
बता दें कि 22 अप्रैल को हुए इस हमले में कुल 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. हमले ने न सिर्फ देश को झकझोर दिया, बल्कि घाटी की शांति पर भी सवाल खड़े कर दिए. पुतिन ने इस दर्दनाक घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
दोषियों को सजा दिलाने पर दिया जोर
वहीं इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बताया कि, ''राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और भारत को आतंक के खिलाफ लड़ाई में पूरा समर्थन देने की बात कही. पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि इस जघन्य हमले के पीछे जो भी लोग और उनके समर्थक हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए.''
President Putin @KremlinRussia_E called PM @narendramodi and strongly condemned the terror attack in Pahalgam, India. He conveyed deepest condolences on the loss of innocent lives and expressed full support to India in the fight against terrorism. He emphasised that the…
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 5, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आया समर्थन
बताते चले कि रूसी राष्ट्रपति का यह समर्थन ऐसे समय पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में एक बार फिर तनाव गहराता नजर आ रहा है. पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने सीधे तौर पर पाकिस्तान पर निशाना साधा है और वैश्विक मंचों पर आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
रूस-भारत रणनीतिक रिश्तों में मजबूती
बहरहाल, पुतिन का यह रुख भारत-रूस के पारंपरिक और रणनीतिक रिश्तों को और मजबूती देता है. बीते वर्षों में दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में गहरे सहयोग को बढ़ाया है. यह फोन कॉल इन रिश्तों की मजबूती का एक और संकेत है.