'नाजी यूरोप' के सिर पर खून है' दोहराया जाएगा द्वितीय विश्व युद्ध, पुतिन के टॉप प्रचारक के बयान से हिली दुनिया

Published on: 11 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी और रूसी राज्य मीडिया के टीवी प्रजेंटेंटर व्लादिमीर सोलोवयोव ने यूरोप को "नाज़ी" करार देते हुए विश्व युद्ध दोहराने की सनसनीखेज धमकी दी. अपने प्राइम टाइम शो 'द इवेनिंग विद व्लादिमीर सोलोवयोव' में उन्होंने दो मिनट तक तीखा प्रहार किया. इस दौरान रूसी संसद की डिप्टी ने उत्तर कोरियाई सैनिकों के रूस के पक्ष में लड़ने के अनुभव साझा किए। सोलोवयोव ने यूरोप को "नाज़ी" बताते हुए दावा किया कि यह केवल लोकतंत्र का दिखावा करता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोलोवयोव ने दावा किया कि उन्हें यहूदी और "नाज़ी-विरोधी" होने के कारण प्रतिबंधित किया गया. उन्होंने यूरोप पर निशाना साधते हुए कहा, "वे स्वयं नाज़ी हैं. वे इस मानव-विरोधी विचारधारा पर पले-बढ़े हैं, जिसे वे पीढ़ी-दर-पीढ़ी हर स्तर पर हस्तांतरित करते हैं." उन्होंने इटली पर अपनी विला जब्त करने का आरोप लगाया और कहा, "मुझे यहूदी और नाज़ी-विरोधी होने के कारण प्रतिबंधित किया गया. क्या नाज़ी यूरोप के लिए यहूदियों को लूटना और प्रतिबंधित करना कुछ नया है? इटली को शर्मिंदगी होनी चाहिए, जिसने अपने सबसे खराब स्वरूप को फिर से उभरने दिया."
यूरोप पर विश्व युद्ध की धमकी
सोलोवयोव ने यूरोप को "नाज़ी जड़ों" में लौटने का आरोप लगाया और 18वीं सदी के फ्रांसीसी दार्शनिक वॉल्टेयर की विरासत को अपमानित करने वाला बताया. उन्होंने आक्रामक रूप से पूछा, "यूरोप को शर्मिंदगी होनी चाहिए, जो अपनी नाज़ी जड़ों में लौट आया, लेकिन लोकतंत्र का दिखावा कर रहा है. आप वॉल्टेयर की स्मृति के योग्य नहीं हैं. आप उन लोगों के उत्तराधिकारी हैं, जिन्होंने यूरोप को विश्व युद्ध के गंदगी और खून में धकेल दिया.क्या आप इस अनुभव को दोहराना चाहते हैं? आपका खून आपके अपने सिर पर है."
रूस-नाटो तनाव और विश्व युद्ध का खतरा
पुतिन ने 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण कर नाटो के साथ तनाव बढ़ाया, जिससे रूस को कम से कम 95,000 सैनिकों का नुकसान हुआ और वैश्विक प्रतिबंधों के कारण उसका अलगाव बढ़ा. सोलोवयोव ने पहले भी रूस, चीन और उत्तर कोरिया के सैनिकों के यूरोप में मार्च करने की धमकी दी थी. यह बयान रूस, चीन और उत्तर कोरिया की नाटो और पश्चिम के साथ बढ़ती दुश्मनी को दर्शाता है.