अमेरिकी सेना की बड़ी कार्रवाई, ईरान जा रहे चीनी कार्गो जहाज को रोका, जांच में पकड़ी गई ये सामग्री
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Km Jaya
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक अहम समुद्री घटना सामने आई है. वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सेना ने चीन से ईरान जा रहे एक कार्गो जहाज पर छापा मारा है. यह कार्रवाई श्रीलंका से सैकड़ों मील दूर समुद्री क्षेत्र में की गई. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि जहाज पर ऐसी सामग्री मिली है जिसका इस्तेमाल ईरान पारंपरिक हथियारों के निर्माण में कर सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक यह छापा पिछले महीने अमेरिकी रक्षा बलों द्वारा मारा गया था. अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर जहाज को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान जो सामग्री बरामद हुई है वह नागरिक और सैन्य दोनों तरह के उपयोग में लाई जा सकती है.
क्या जहाज को आगे जाने की अनुमति मिली?
इसी वजह से जांच पूरी होने के बाद जहाज को आगे जाने की अनुमति दे दी गई. वाल स्ट्रीट जर्नल ने इसे हाल के दिनों में अमेरिकी प्रशासन की आक्रामक समुद्री रणनीति का हिस्सा बताया है. खास तौर पर यह कार्रवाई ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिका ईरान के हथियार कार्यक्रम और उसकी सैन्य गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है.
इससे पहले कब हुई थी ऐसी कार्रवाई?
हाल के वर्षों में यह पहली बार है जब चीन से ईरान जा रहे किसी कार्गो जहाज पर अमेरिकी बलों ने सीधी कार्रवाई की है. इससे पहले अमेरिका वेनेजुएला के एक तेल टैंकर जहाज को भी अपने कब्जे में ले चुका है जो क्यूबा जा रहा था. उस कार्रवाई को भी अमेरिकी प्रतिबंधों के उल्लंघन से जोड़कर देखा गया था. लगातार हो रही इन घटनाओं से यह संकेत मिल रहा है कि अमेरिका समुद्री मार्गों पर निगरानी और सख्ती बढ़ा रहा है.
जहाज को क्यों छोड़ा गया?
अमेरिका के हिंद प्रशांत कमान की ओर से फिलहाल इस रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि बरामद सामग्री ईरान के पारंपरिक हथियार कार्यक्रम से जुड़ी हो सकती है. अधिकारियों ने यह भी साफ किया है कि चूंकि सामग्री का नागरिक इस्तेमाल भी संभव है इसलिए किसी बड़े कदम के बजाय जहाज को छोड़ दिया गया.
इस पूरे मामले पर अब तक चीन और ईरान की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. आने वाले दिनों में इस पर कूटनीतिक बयानबाजी और तेज होने की संभावना जताई जा रही है.