CISF Recruitment 2025: बिना लिखित परीक्षा CISF में होना चाहते हैं भर्ती, 30 पदों के लिए आज ही कर डालें आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी

Published on: 11 May 2025 | Author: Garima Singh
CISF Recruitment 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल के 30 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 11 मई से CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2025 है. यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है, और चयनित मिलेगा.
CISF की इस भर्ती के तहत कुल 30 हेड कांस्टेबल पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह उन युवाओं के लिए शानदार मौका है, जो देश की सुरक्षा में योगदान देने के साथ-साथ एक सम्मानजनक करियर बनाना चाहते हैं. आवेदन प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवार इसमें हिस्सा ले सकें.
आवेदन शुल्क: पूरी तरह निशुल्क
CISF ने इस भर्ती को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा है.
आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा, “उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी?
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 के तहत “25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक” मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही, अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.
सरल और ऑनलाइन
उम्मीदवारों को CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. “आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अपना सभी विवरण सही-सही भरना होगा और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.' आवेदन से पहले सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ना सुनिश्चित करें.