India Daily
  • देश
  • मनोरंजन
  • विदेश
  • लाइफस्टाइल
  • खेल
  • कारोबार
  • लाइफस्टाइल
  • कारोबार
  • देश
  • वायरल
  • होम
  • ख़बरें
  • लाइफस्टाइल

तपती धूप और खतरनाक यूवी किरणों से बच्चों को बचाएगा सनस्क्रीन! जानें गजब के फायदे

तपती धूप और खतरनाक यूवी किरणों से बच्चों को बचाएगा सनस्क्रीन! जानें गजब के फायदे

Published on: 11 May 2025 | Author: Princy Sharma

Benefits Of Sunscreen For Kids: जैसे-जैसे मई का महीना आगे बढ़ रहा है वैसे ही गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है. तापमान भी बढ़ते जा रहा है. ऐसे में धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन बहुत जरूरी है. बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए सनस्क्रीन बहुत जरूरी होता है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं आखिर क्यों बच्चों को भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी है. 

बच्चों की त्वचा अडल्ट की तुलना में पतली और ज्यादा कोमल होती है, जिससे यह सूरज की हानिकारक किरणों से ज्यादा प्रभावित होती है. उनकी त्वचा में मेलानिन की मात्रा कम होती है, इसलिए बच्चे के स्किन पर जल्दी बुरा असर पड़ता है. 

सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा

सिर्फ सूरज की तेज रोशनी ही नहीं, बल्कि प्रदूषण भी सूर्य की किरणों को और खतरनाक बना सकता है. जब एरिया का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कम होता है, तो हवा में कम धूल और प्रदूषक होते हैं, जिससे UVA और UVB किरणों का असर बच्चों की त्वचा पर और भी ज्यादा पड़ता है. ऐसे में सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी हो जाता है.

कैंसर का कम होता है

स्किन कैंसर फाउंडेशन के अनुसार, बचपन में एक गंभीर सनबर्न होने से अडल्ट अवस्था में मेलेनोमा (त्वचा का कैंसर) होने का जोखिम दोगुना हो जाता है. बच्चों और किशोरों के दौरान UV किरणों का प्रभाव सबसे ज्यादा होता है, जो आगे चलकर कैंसर का कारण बन सकता है. इसलिए, जितनी जल्दी बच्चों को सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिखा दिया जाए, उतना ही बेहतर.

कैसे चुनें बच्चों के लिए अच्छा सनस्क्रीन?

  • बच्चों के लिए ऐसा सनस्क्रीन चुनें जो पानी और पसीने से बचाव करता हो, ताकि यह लंबे समय तक काम करता रहे.
  • ऐसे सनस्क्रीन का चयन करें जो नॉन-कॉमेडोजेनिक, नॉन-स्टिकी हो और उसमें एलर्जी मुक्त खुशबू हो.
  • हाल की रिसर्च के मुताबिक, कई केमिक्लस सनस्क्रीन में एक्टिव तत्व रक्त में अवशोषित हो सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं. इसके बजाय मिनरल सनस्क्रीन जैसे नॉन-नैनो जिंक ऑक्साइड वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, जो त्वचा की लेयर पर रहते हैं और शरीर के अंदर नहीं जाते.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

More stories from News

  • 'पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने में कामयाब हो गया', उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान

    'पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने में कामयाब हो गया', उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान

    International
  • नीदरलैंड की सड़कों पर जूते ही जूते, आखिर क्या था मामला?

    नीदरलैंड की सड़कों पर जूते ही जूते, आखिर क्या था मामला?

    International
  • 'शं नो वरुण', क्या है संस्कृत के इस श्लोक का मतलब, जिसे नेवल ऑपरेशन के DG ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला

    'शं नो वरुण', क्या है संस्कृत के इस श्लोक का मतलब, जिसे नेवल ऑपरेशन के DG ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला

    India

More stories from #News

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    जम्मू में पाकिस्तान की गोलीबार में घायल हुए BSF जवान शहीद, अस्पताल में ली आखिरी सांस

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    RRB ALP 2025: आरआरबी ने बढ़ाई असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की फॉर्म भरने की तारीख, अब 19 मई तक कर सकते हैं आवेदन

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    अमेरिका-चीन के बीच व्यापार घाटा कम करने को लेकर हुई डील, भारत के लिए क्या है मायने

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    'मिट्टी में मिला दो', ऑपरेशन सिंदूर से पहले सेना को PM मोदी ने दिया था निर्देश

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    'यूक्रेन और पुतिन के बीच समझौता मुश्किल', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने क्यों जताई आशंका

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    NIA ने खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह गलवड्डी को किया गिरफ्तार, जेल से हुआ था फरार

© 2025 India Daily. All rights reserved.