रोहित के बाद विराट कोहली लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, BCCI को दे दी जानकारी

Published on: 10 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं. विराट कोहली ने बीसीसीआई से कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं बीसीसीआई ने विराट कोहली से पुनर्विचार करने का आग्रह किया है क्योंकि इंग्लैंड का महत्वपूर्ण दौरा आ रहा है. अगर कोहली अपना मन नहीं बदलते हैं तो भारतीय टीम के पास इंग्लैड दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ी की कमी महसूस होगी.
सूत्रों ने बताया, उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को सूचित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से दूर जा रहे हैं. बीसीसीआई ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, क्योंकि इंग्लैंड का महत्वपूर्ण दौरा आने वाला है. उन्होंने अभी तक इस अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया है. कोहली का यह फैसला रोहित शर्मा के कुछ दिन पहले टेस्ट से संन्यास लेने के बाद आया है. इंडियन सेलेक्टर्स अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान करेंगे.
अनुभवहीन मध्यक्रम
विराट कोहली बल्ला टेस्ट क्रिकेट में नहीं चल रहा. आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही अपने टेस्ट भविष्य पर विचार कर रहे हैं. जब पहले टेस्ट में शतक बनाने के बाद उनका प्रदर्शन खराब रहा था. कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया और इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाते हैं तो भारत के पास काफी हद तक अनुभवहीन मध्यक्रम होगा, जिसमें केएल राहुल , शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल शीर्ष पर होंगे, तथा ऋषभ पंत निचले क्रम में खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया में नहीं बने थे रन
इसके अलावा, टीम को दो दिग्गजों के मार्गदर्शन की भी कमी खलेगी, जिन्होंने अब तक लगभग 11 वर्षों तक टेस्ट टीम का नेतृत्व किया है. कोहली दिसंबर 2014 में भारत के टेस्ट कप्तान बने थे. उनके कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित फरवरी 2022 में कप्तान बने. 36 वर्षीय कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं. पिछले पांच सालों में उनका औसत गिर गया है और 37 मैचों में तीन शतकों के साथ 1,990 रन ही बना पाए हैं.