IPL 2025: एक कैच के लिए दो बार हवा में उड़ा, बॉउंड्री रोप पर डेवाल्ड ब्रेविस ने पकड़ा सांस रोक देने वाला कैच-Video

Published on: 01 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
आईपीएल के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में सीएसके के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने एक ऐसा कैच लपका, जिसने क्रिकेट प्रशंसकों को दंग कर दिया. यह कैच न केवल इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, बल्कि इसे सीजन के सबसे शानदार कैचों में से एक माना जा रहा है. बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में ब्रेविस की चुस्ती-फुर्ती और गजब की तकनीक ने सभी का दिल जीत लिया.
मैच के 18वें ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे. पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने तीसरी गेंद पर मिड-विकेट की दिशा में एक जोरदार शॉट खेला. गेंद हवा में थी और ऐसा लग रहा था कि यह आसानी से छक्के के लिए बाउंड्री पार कर जाएगी. लेकिन वहां बाउंड्री लाइन पर तैनात डेवाल्ड ब्रेविस ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो हर किसी को हैरान कर गया.
WHAT. A. CATCH 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
An absolute stunner from Dewald Brevis at the boundary😍
Excellent awareness from him 🫡
Updates ▶ https://t.co/eXWTTv7Xhd #TATAIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL pic.twitter.com/CjZgjdEvUQ
शशांक के शॉट को रोकने के लिए ब्रेविस को अपनी दाईं ओर तेजी से दौड़ना पड़ा. उन्होंने गेंद तक पहुंचकर उसे लपक लिया, लेकिन रफ्तार के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बाउंड्री लाइन के पार जाने लगे. ब्रेविस ने हार नहीं मानी. उन्होंने गेंद को हवा में उछाला और खुद बाउंड्री के अंदर आने की कोशिश की. पहली छलांग में वह सफल नहीं हुए, तो उन्होंने दोबारा गेंद को हवा में उछाला. इस दौरान उनकी नजरें गेंद पर टिकी रहीं. तीसरी छलांग में आखिरकार उन्होंने गेंद को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया और बाउंड्री के अंदर कदम रखकर इस ऐतिहासिक कैच को पूरा किया.
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने सीएसके को चार विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही सीएसके की आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई है.