IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को प्लेऑफ से किया बाहर, प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर पहुंची MI, जानें और टीमों का हाल

Published on: 01 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
IPL 2025: राजस्थान के जयपुर में हुए आईपीएल के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को 100 रनों के बड़े अंतर से हराकर उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है. वहीं, लगातार छठी जीत के बाद मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल नंबर वन पर पहुंच गई है. इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. पहले बल्लेबाजी करते मुंबई ने 2 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 217 रन टांगे थे. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 117 रन पर ही सिमट गई.
मुंबई की ओर से शुरुआती चार बल्लेबाजों ने 40+ का स्कोर किया. दोनों ओपनर रिकेल्टन और रोहित ने अर्धशतक जड़ा. रिकेल्टन ने 61 तो रोहित ने 53 रनों की पारी खेली. जबकि, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने 48-48 रन बनाए.
लगातार छठी जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंची मुंबई इंडियंस
राजस्थान को 100 रनों से हराकर मुंबई इंडियंस ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर जगह बना लिया है. मुंबई इंडियंस के 11 मैचों में 14 अंक हो गए हैं. नंबर दो पर आरसीबी है. आरसीबी के 10 मैचों में 14 अंक है. उसका रन रेट मुंबई से कम है. नंबर तीन पर पंजाब किंग्स है. पंजाब के 10 मैचों में 13 अंक है. नंबर चार पर गुजरात टाइटंस है. उसके 9 मैचों में 12 अंक है. नंबर पांच पर दिल्ली कैपिटल्स है. उसके 10 मैचों में 12 अंक है. जबकि नंबर6 पर लखनऊ है. लखनऊ के 10 मैंचों में 10 अंक है.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
- MI the Table Toppers.
- CSK eliminated.
- RR eliminated. pic.twitter.com/3Kyoo9JOsl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2025