India vs Bngladesh: बांग्लादेश पर BCCI ने चलाया हंटर, पड़ोसी देश को होगा करोड़ों का नुकसान

Published on: 02 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
India vs Bngladesh: भारतीय टीम के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं. इसके बाद टीम इंडिया को एक के बाद एक लगातार दौरा करना है. इसी कड़ी में भारत को बांग्लादेश का भी दौरा करना था लेकिन अब भारत ने इसे रद्द करने का फैसला किया है. बता दें कि टीम इंडिया बांग्लादेश को सबक सिखाना चाहती है और इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इतना बड़ा फैसला ले सकता है.
बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों से लगातार राजनैतिक अस्थिरता बनी हुई है और वहां की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस हैं. उनका भारत विरोधी चेहरा पहले ही सामने आ चुका है और इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई बांग्लादेश का दौरा रद्द कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो बांग्लादेश के लिए ये बड़ा झटका होगा.
बांग्लादेश का दौरा रद्द कर सकता है भारत
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों ती टी-20 सीरीज खेलनी है. मेन इन ब्लू को अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर जाना है लेकिन टीम इंडिया इसे रद्द कर सकती है और बीसीसीआई सीरीज खेलने से इनकार कर सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत इस बात पर विचार कर रहा है कि वे बांग्लादेश का दौरा नहीं करेंगे. हालांकि, अब तक इसको लेकर कुछ भी फैसला नहीं लिया गया है. टीम इंडिया को इंग्लैंड दोरे के बाद ही बांग्लादेश का दौरा करना है और ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में भारत किस तरह का फैसला करता है.
एशिया कप 2025 भी हो सकता है रद्द
एशिया कप 2025 के लिए भी एक बुरी खबर सामने आई है. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है और कई समझौतों को रद्द कर दिया है. ऐसे में अब भारतीय टीम एशिया कप 2025 खेलने से भी इनकार कर सकता है और अगर ऐसा हुआ तो भारत के बिना एशिया कप कराना मुश्किल हो सकता है. अब देखना होगा कि आगे किस तरह के हालात बनते हैं और फिर बोर्ड किस तरह का फैसला करता है.