Shehbaz Sharif’s YouTube channel: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भारत में हुआ बैन, कल X अकाउंट हुआ था बैन

Published on: 02 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत ने काकुल अकादमी में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के भाषण के बाद उनके यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया. भारत की शिकायतों के बाद प्रधानमंत्री शरीफ का भाषण यूट्यूब से भी हटा दिया गया.भाषण अपलोड होने के बाद यूट्यूब ने भारत से शिकायत मिलने के बाद इसे हटा दिया, हालांकि कंपनी ने यह सुनिश्चित किया कि वीडियो के खिलाफ अपील की जा सके.
अपने भाषण के दौरान शरीफ ने भारत को चेतावनी दी कि यदि भारत द्वारा पाकिस्तान की जल आपूर्ति बाधित की गई तो पाकिस्तान 'पूरी ताकत' से जवाब देगा. प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की पाकिस्तान की कड़ी निंदा दोहराते हुए कहा कि एक जिम्मेदार देश के रूप में पाकिस्तान पहलगाम घटना की जांच में भाग लेने के लिए तैयार है.

इस सप्ताह भारत ने गृह मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया . इसके अतिरिक्त, मुनीब फारूक, उमर चीमा, अस्मा शिराजी और इरशाद भट्टी जैसे जाने-माने पत्रकारों के चैनल भी ब्लॉक कर दिए गए हैं.
भारत ने 22 अप्रैल को हुए हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है जिसमें 26 लोग मारे गए. पाकिस्तान ने जिम्मेदारी से इनकार किया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है. हमले के बाद, भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया.