टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने क्यों लिया संन्यास? स्टार खिलाड़ी ने बताया चौंकाने वाला कारण

Published on: 02 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Virat Kohli: विराट कोहली ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 59 गेंदों पर 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया.
हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पॉडकास्ट में कोहली ने अपने इस फैसले के पीछे का कारण बताया, जो युवा खिलाड़ियों को मौका देने की उनकी सोच को दर्शाता है. बता दें कि कोहली ने भले ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है लेकिन वे आईपीएल में अभी भी खेलते हुए दिखाई देते हैं.
विराट कोहली ने बताया संन्यास का कारण
कोहली ने अपने संन्यास के फैसले को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका मकसद नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मौका देना था. उन्होंने कहा, "मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला. मैंने यह फैसला सिर्फ इसलिए लिया क्योंकि मुझे लगता है कि कई युवा खिलाड़ी तैयार हैं. उन्हें अगले वर्ल्ड कप तक दो साल का समय चाहिए ताकि वे दबाव को समझें, दुनिया भर में अलग-अलग परिस्थितियों में खेलें और खुद को तैयार करें. जब अगला वर्ल्ड कप आएगा, तो वे पूरी तरह तैयार होंगे."
𝐌𝐢𝐧𝐝𝐬𝐞𝐭 𝐎𝐟 𝐀 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧 𝐟𝐭. 𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢: 𝐓𝐑𝐀𝐈𝐋𝐄𝐑 😇
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 2, 2025
Virat’s unquestionable bond with RCB, the journey through the ultimate highs and crushing lows of a cricketer’s life, insights into the mindset that’s kept him consistent at the highest level… pic.twitter.com/IyoNkhYC3k
कोहली का शानदार टी-20 करियर
विराट कोहली ने भारत के लिए 125 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता और दबाव में रन बनाने की काबिलियत ने उन्हें टी-20 फॉर्मेट का सुपरस्टार बनाया. वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी पारी ने भारत को सात रनों से जीत दिलाकर सात साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया. लेकिन इसके बाद भी कोहली ने भविष्य की सोचते हुए संन्यास ले लिया.
RCB और प्रशंसकों से अनमोल प्यार
दूसरी फ्रेंचाइजी से खेलने के सवाल पर कोहली ने कहा, "प्रशंसकों से मुझे जो प्यार मिला है, वह किसी ट्रॉफी या खिताब से बढ़कर है. मेरे लिए यह प्यार अनमोल है."