BSE Odisha 10th Result 2025 Out: ओडिशा बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे, 94.93 फीसदी छात्र हुए पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Published on: 02 May 2025 | Author: Garima Singh
10th result bse odisha board: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा (BSE ओडिशा) ने शुक्रवार 2 मई, 2025 को कक्षा 10वीं के मैट्रिक परिणाम की घोषणा कर दी है. कुल 94.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं. परीक्षा में 5.3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स इस बार शामिल हुए थे. छात्र डायरेक्ट लिंक से शाम 6 बजे से परिणाम देख पाएंगे.
छात्र अपने परिणाम BSE ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट्स bseodisha.ac.in और orissaresults.nic.in पर शाम 6 बजे से देख सकते हैं. इस साल की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए लाखों छात्र अब अपने परिणामों की जांच के लिए उत्साहित हैं.
कैसे देखें ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट 2025
⦁ BSE ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं.
⦁ होम पेज पर उपलब्ध "ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट 2025" लिंक पर क्लिक करें.
⦁ एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपने लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी.
⦁ "सबमिट" बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
⦁ परिणाम की जांच करें और पेज को डाउनलोड करें.
⦁ भविष्य के लिए परिणाम की एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें.
इन चरणों का पालन कर छात्र आसानी से अपने परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर
510,779 पंजीकृत छात्रों में से परीक्षा में 502,417 उपस्थित हुए, जिनमें से 484,863 उत्तीर्ण हुए हैं. 17,384 छात्रों को ग्रेड एफ मिला है. जहां तक बात लड़कियों की है तो परीक्षा में 244,612 छात्राएं पास हुईं हैं जबकि 240,251 छात्र पास हुए हैं. एक अधिकारीयों ने बताया एक छात्र का परिणाम रोक दिया गया है जबकि 169 छात्रों को कदाचार के रूप में दोषी पाया गया है.
परीक्षा का आयोजन और प्रारूप
ओडिशा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी, 2025 को शुरू हुईं और 6 मार्च, 2025 को खत्म हुई थी. परीक्षाएं एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई थी. प्रश्नपत्र में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों खंड शामिल थे. इस साल परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से आयोजित करने के लिए BSE ओडिशा ने व्यापक इंतजाम किए थे.
मार्कशीट की जांच जरूर करें छात्र
परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी मार्कशीट की प्रामाणिकता की जांच करें और किसी भी विसंगति के मामले में तुरंत बोर्ड से संपर्क करें. इसके अलावा, भविष्य की शैक्षणिक योजनाओं के लिए परिणाम की हार्ड कॉपी को सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण है. नए अपडेट्स के लिए BSE ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से देखें.