MI vs DC: मुंबई के खिलाफ एक ओवर में लुटाए 27 रन फिर BCCI ने ठोक दिया जुर्माना, जानें पूरा मामला

Published on: 22 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, Mukesh Kumar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 22 मई 2025 को वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में दिल्ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार सुर्खियों में रहे. इस मैच में मुकेश ने अपने एक ओवर में 27 रन लुटाए, जिसके बाद उनकी एक गलती ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कार्रवाई को न्योता दिया. BCCI ने मुकेश पर 10% मैच फीस का जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली को जीत की सख्त जरूरत थी क्योंकि यह उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचने का आखिरी मौका था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 180/5 रन बनाए. मुकेश कुमार ने अपने चार ओवरों में 48 रन दिए और दो विकेट लिए लेकिन उनके 19वें ओवर में सूर्यकुमार और नमन ने 27 रन बटोरे.
BCCI ने क्यों लगाया जुर्माना?
मैच के दौरान मुकेश कुमार ने एक ऐसी हरकत की, जिसके चलते BCCI ने उन पर कार्रवाई की. मुकेश ने आईपीएल की आचार संहिता के नियम 2.2 का उल्लंघन किया, जो क्रिकेट उपकरणों या मैदान की संपत्ति के दुरुपयोग से संबंधित है.
ऐसा माना जा रहा है कि अपनी गेंदबाजी के दौरान गुस्से में मुकेश ने कुछ ऐसा किया, जिसे अंपायरों ने नियमों के खिलाफ पाया. मुकेश ने इस लेवल-1 अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी के फैसले को माना. इसके परिणामस्वरूप, उनकी मैच फीस का 10% हिस्सा जुर्माने के रूप में काटा गया और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया.
दिल्ली की हार और मुकेश की निराशा
मुकेश कुमार के लिए यह मैच निराशाजनक रहा. उनके पहले तीन ओवरों में केवल 21 रन गए थे, और उन्होंने विल जैक्स (21 रन) और तिलक वर्मा (27 रन) को आउट किया था. लेकिन 19वां ओवर उनके लिए बेहद महंगा साबित हुआ, जिसने मुंबई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. दिल्ली की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह बिखर गई.
नियमित कप्तान अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी में सैमर रिजवी (39 रन) टॉप स्कोरर रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह (3/12) और मिशेल सेंटनर (3/11) की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए. दिल्ली 121 रनों पर सिमट गई, और मुंबई ने 59 रनों से जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की की.