IPL 2025, RCB vs KKR: कोलकाता के लिए आखिरी मौका, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Published on: 17 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
रजत पाटीदार की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 58वें मैच में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अजिंक्य रहाणे की कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. आरसीबी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि कोलकाता छठे स्थान पर है.
ब्रेक के बाद दोनों टीमें कुछ चीजों में बदलाव करना चाहेंगी और उन्हें अपनी योजनाओं को बदलने का समय भी मिला है. कोलकाता के पास अनुभवी मनीष पांडे को शामिल करने का विकल्प है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी पूरे सीजन में बार-बार ढहती हुई दिखी है. इस बीच, आरसीबी के लिए यह सवाल है कि वे यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार के बाद अपने तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में किसे चुनते हैं.
आरसीबी टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में किए गए अच्छे प्रदर्शन के कारण कुछ गलतियों को बर्दाश्त कर सकती है, लेकिन कोलकाता को शानदार प्रदर्शन करना होगा. आरसीबी के 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 पॉइंट्स हैं. वहीं, केकेआर 12 मैच में से 6 मैच हार चुकी है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी की संभावित XI: विराट कोहली , फिल साल्ट, जैकब बेथेल/मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम/लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा
केकेआर की संभावित XI: मनीष पांडे/वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, वरुण सीवी, हर्षित राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी.