IPL 2025: हैदराबाद के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा ने खोला सबसे बड़ा राज, जानें हिटमैन ने क्या कहा

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में साल 2016 के बाद पहली बार दो अर्धशतक लगाया है. रोहित ने चेन्नई के खिलाफ हॉफ सेंचुरी ठोकी थी और इसके अगले ही मैच में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
बता दें कि रोहित ने 70 रनों की पारी खेलकर हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया और मुंबई ने इस सीजन की लगातार चौथी जीत अपने नाम की. इसके बाद रोहित ने लगातार दो अर्धशतक लगाने का राज खोला है. रोहित का कहना है कि टीम के लिए हमें एक दिन नहीं बल्कि हर रोज अच्छा प्रदर्शन करना होगा और लगातार अच्छा खेल दिखाना होगा. उन्होंने इस मुकाबले का उदाहरण देते हुए ये बातें कही हैं.
सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा को दिया अवॉर्ड
दरअसल, रोहित ने हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी स्टेडियम में शानदार पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों पर 70 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के निकले. इसके बाद मुंबई के ड्रेसिंग रूम में सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक रन बनाने के लिए उन्हें अवॉर्ड दिया. इसके बाद रोहित ने ड्रेसिंग रूम में सभी को संबोधित किया.
रोहित शर्मा ने टीम के लिए दी स्पीच
मुंबई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रोहित ने कहा, "हमने जो आज किया है, उसे निरंतरता के साथ करने की जरूरत है. मैंनें मैच से पहले भी यही कहा था कि हमें चीजों को लगातार करने की जरूरत है. आज का दिन हमारे लिए एक अच्छा उदाहरण है. हमें इसी तरह से आगे भी जीत की लय को बरकरार रखना है."
Back-to-back 50s ➡ Dressing Room Batting Award 🎖💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2025
Rohit Sharma hit them all around the ground and we absolutely loved it 🤩#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #SRHvMI pic.twitter.com/qwPt41b0EV
मुंबई की लगातार चौथी जीत
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन शुरुआत में कई मुकाबले में हारे थे लेकिन अब उन्हें जीत मिल रही है. टीम ने इस सीजन लगातार चौथी जीत अपने नाम की है. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जीत के बाद मुंबई की टीम अंक तालिका में भी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.