IPL 2025: 7 दिन बाद आएगा आईपीएल का नया शेड्यूल, विदेशी प्लेयर्स लौटेंगे अपने देश

Published on: 09 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों देशों के बीच पहलगाम हमले के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है. सीमा पर भारी गोलीबारी हो रही है साथ ही हवाई हमले भी जारी हैं. गुरुवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का खेल बीच मैच रद्द करना पड़ा.
बीसीसीआई के आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा सभी प्रमुख हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद लिया गया. BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है. नया शेड्यूल एक सप्ताह के बाद जारी किया जाएगा. सभी विदेशी प्लेयर को अपने-अपने देश लौटने के लिए कहा गया है.
🚨 News 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
The remainder of ongoing #TATAIPL 2025 suspended with immediate effect for one week.
जारी होगा नया शेड्यूल
नई तारीखें का ऐलान अगले कुछ दिनों में किया जाएगा. आईपीएल में अभी 12 लीग मैच बचे हैं. साथ इसके बाद प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे. कहा जा रहा है कि भारत अगस्त में अपना बांग्लादेश का दौरा रद्द कर देगा, साथ ही एशिया कप को टाल दिया जाएगा. इसी समय आईपीएल के बाकी के मैच कराए जाएंगे.
फ्लड लाइट किया गया बंद
8 मई की रात पाकिस्तान की तरफ से सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन औऱ रॉकेट से दागे गए. जम्मू, पंजाब औऱ राजस्था के कई शहरों में आसमान में ड्रोन देखे गए. इस दौरान आईपीएल का मैच धर्मशाला में खेला जा रहा था. पंजाब किग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच हो रहा था, इसे रोकना पड़ा. बीच मैच में फ्लड लाइट बंद कर दिए गए. इसके कुछ समय बात दर्शकों को स्टेडियम से जाने के लिए कहा गया.