IPL 2025: RCB के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, चोट के बाद पूरी तरह से फिट हुए जोश हेजलवुड

Published on: 15 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Josh Hazlewood: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पूरी तरह से फिट हो गए हैं और जल्द ही भारत लौटकर आरसीबी की टीम के साथ जुड़ने वाले हैं. हेजलवुड इस सीजन में आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं और उनकी वापसी से टीम का हौसला बढ़ेगा.
जोश हेजलवुड को पिछले कुछ समय से कंधे की चोट ने परेशान किया था, जिसके कारण वे आरसीबी के आखिरी लीग मैच में नहीं खेल पाए थे. इस चोट ने उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल टीम में उनकी जगह पक्की होने के बाद यह साफ हो गया कि वे पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
भारत वापस लौटने को तैयार जोश हेजलवुड
हिंदुस्तान टाइम्स को एक करीबी सूत्र ने बताया, "जोश भारत लौटने के लिए तैयार हैं. उनकी यात्रा की तारीख को लेकर अभी बातचीत चल रही है, लेकिन वे जल्द ही आरसीबी से जुड़ जाएंगे." हालांकि उनकी सटीक वापसी की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उनकी वापसी की खबर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है.
भारत-पाक तनाव के कारण लौटे थे ऑस्ट्रेलिया
आईपीएल 2025 को 9 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. इस दौरान हेजलवुड सहित कई ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे. बीसीसीआई ने 12 मई को टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने की घोषणा की, जिसके बाद नया शेड्यूल जारी किया गया.
हालांकि, डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की वापसी पर सवाल थे. दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा, मार्को जैनसन और लुंगी नगीदी की उपलब्धता अभी अनिश्चित है, लेकिन हेजलवुड की वापसी की पुष्टि हो चुकी है.
आरसीबी के लिए अहम हैं हेजलवुड
हेजलवुड इस सीजन में आरसीबी की गेंदबाजी के मुख्य हथियार रहे हैं. उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और टीम की सफलता में बड़ा योगदान दिया है. उनकी अनुभवी गेंदबाजी और सटीक लाइन-लेंथ ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. उनकी वापसी से आरसीबी की गेंदबाजी और मजबूत होगी, खासकर तब जब टीम अपने कप्तान रजत पाटीदार की चोट से परेशान है.