टटू सकता है RCB के खिताब जीतने का सपना, IPL दोबारा शुरू होने पर धाकड़ खिलाड़ी नहीं होगा शामिल!

Published on: 11 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए और इस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. नई गेंद और डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी ने सभी को प्रभावित किया. लेकिन, कंधे की छोटी सी चोट के कारण वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाए. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी उनकी भागीदारी संदिग्ध थी, लेकिन वह मैच आईपीएल के एक हफ्ते के लिए स्थगित होने के कारण नहीं हुआ.
ऑस्ट्रेलिया लौटे हेजलवुड, आईपीएल में वापसी मुश्किल
34 साल के हेजलवुड अब ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं. खबरों के मुताबिक, 16 मई से दोबारा शुरू होने वाले आईपीएल के बचे हुए मैचों में उनकी वापसी मुश्किल लग रही है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबला होने के कारण हेजलवुड कोई जोखिम नहीं लेना चाहते. पहले भी वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, श्रीलंका सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ हिस्सों से चोट के कारण बाहर रहे थे. ऐसे में वह अपनी फिटनेस को लेकर सावधानी बरत रहे हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का रुख, WTC फाइनल पर नजर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को हेजलवुड की कंधे की चोट से ज्यादा चिंता नहीं है. उनका मानना है कि वह WTC फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार होंगे. हेजलवुड को जून के पहले हफ्ते में यूके में होने वाले कंडीशनिंग कैंप में शामिल किया जाएगा. यह कैंप WTC फाइनल की तैयारियों के लिए आयोजित किया जा रहा है.
अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वापसी भी अनिश्चित
आईपीएल में अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वापसी भी सवालों के घेरे में है. सनराइजर्स हैदराबाद के पैट कमिंस और ट्रैविस हेड की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. अगर टीम प्रबंधन इजाजत देता है, तो ये खिलाड़ी टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से को छोड़ सकते हैं. लेकिन, मिचेल स्टार्क के लिए स्थिति अलग है. उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें स्टार्क की जरूरत होगी.
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड खिलाड़ियों का फैसला बाकी
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड रविवार को बैठक करेगा, जिसमें यह तय होगा कि उनके खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए मैचों में हिस्सा लेंगे या नहीं. वहीं, न्यूजीलैंड के ज्यादातर खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं. केवल मिचेल सैंटनर और बेवन जैकब्स भारत में रुके हैं, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने उन्हें रुकने के लिए मना लिया है.