भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब किंग्स ने भारतीय मीडिया पर साधा निशाना! झूठी खबरें चलाने को लेकर दिया बड़ा बयान

Published on: 10 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस दौरान पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर भारतीय मीडिया से जिम्मेदारी और सटीकता के साथ खबरें प्रसारित करने की अपील की है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम ने बीसीसीआई और अन्य अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए मौजूदा स्थिति में शांति बनाए रखने की गुजारिश की है.
पंजाब किंग्स ने अपने बयान में बताया कि धरमशाला से दिल्ली तक उनकी टीम, सहयोगी स्टाफ और परिवारों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की गई. यह यात्रा ऐसे समय में हुई जब भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर है. फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई, आईपीएल, भारतीय रेलवे, पुलिस, राज्य प्रशासन और अपनी आंतरिक टीम को इस सुचारु व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया.
धर्मशाला में रोका गया था पंजाब बनाम दिल्ली मुकाबला
पंजाब किंग्स ने कहा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और पंजाब किंग्स से जुड़े लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों, कोचों, परिवारों और स्टाफ की सुरक्षित आवाजाही के लिए हम सभी संबंधित विभागों का आभार व्यक्त करते हैं."
पंजाब किंग्स गुरुवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेल रही थी. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11वें ओवर में 122/1 का स्कोर बना लिया था, तभी स्टेडियम में बिजली की खराबी के कारण फ्लडलाइट बंद हो गई. इसके बाद प्रशासन ने दर्शकों को स्टेडियम खाली करने का आदेश दिया. अगले दिन, बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
Grateful to all for swift action ensuring everyone’s safety! 🙌🏻
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 9, 2025
Standing together - Desh ke Vaaste 🇮🇳 pic.twitter.com/o9R4RFxXxC
पंजाब ने मीडिया से की अपील
पंजाब किंग्स ने अपने बयान में भारतीय मीडिया से खास अपील की है. फ्रेंचाइजी ने कहा, "हम मीडिया से विनम्र अनुरोध करते हैं कि वे शांत, सटीक और जिम्मेदार तरीके से खबरें प्रसारित करें. यह समय घबराहट या अनावश्यक शोर मचाने का नहीं है. हमें सावधानी और समझदारी के साथ आगे बढ़ना चाहिए."
यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सीमा पर तनाव के बीच कई बार अफवाहें और गलत खबरें माहौल को और तनावपूर्ण बना देती हैं. पंजाब किंग्स ने मीडिया से ऐसी स्थिति से बचने की गुजारिश की है.