नाली में बोरी से झांकता दिखा इंसानी हाथ, पल भर में खुला खौफनाक राज, भिलाई में मिली अज्ञात महिला की लाश से फैली सनसनी
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Kuldeep Sharma
भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अंडर ब्रिज के पास नाली में एक बोरी से इंसानी हाथ बाहर निकला दिखा.
बदबू से परेशान राहगीरों ने जब पास जाकर देखा तो उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बोरी खोलने पर एक महिला का सड़ा-गला शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है.
नाली से उठी बदबू, खुला राज
सुपेला क्षेत्र के अंडर ब्रिज के पास से गुजर रहे लोगों को नाली की ओर से तेज दुर्गंध आई. संदेह होने पर जब ध्यान से देखा गया तो बोरी के बाहर इंसानी हाथ नजर आया. यह दृश्य देखते ही लोगों में दहशत फैल गई. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद इलाके को घेरकर जांच शुरू की गई.
बोरी खोलते ही सामने आई सच्चाई
पुलिस ने नाली से बोरी बाहर निकलवाई और रस्सी खोलते ही भीतर एक महिला का शव मिला. शव काफी हद तक सड़ चुका था, जिससे अनुमान लगाया गया कि मौत 3 से 4 दिन पहले हुई होगी. हालात को देखते हुए मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने जरूरी साक्ष्य जुटाए.
पहचान नहीं, हत्या की आशंका
प्रारंभिक जांच में मृतका की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को बोरी में भरकर नाली में फेंका गया. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
इलाके में दहशत, पुलिस सक्रिय
घटना की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने स्थानीय निवासियों से पूछताछ शुरू की है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि शव यहां कैसे पहुंचा, इसका सुराग मिल सके.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रारंभिक तौर पर शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों और मामले की पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी. पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर रही है.