दिल्ली-एनसीआर में जानलेवा बारिश, मां समेत तीन बच्चों की मौत

Published on: 02 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के कारण द्वारका के खरखरी नहर में एक ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 26 वर्षीय महिला और उसके तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि महिला के पति अजय को मामूली चोटें आईं हैं. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को आंधी, भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन जलभराव, पेड़ गिरने और यातायात जाम जैसी समस्याएं भी हुईं.
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर कुछ मात्रा में पानी रुका हुआ है. सुबह 5:30 बजे मैं कई जगहों पर गया और स्थिति का जायजा लिया है. मिंटो ब्रिज जाने पर मैंने देखा कि सभी चार पंप काम कर रहे थे और ऑपरेटर भी सतर्क था. एक पाइप फट गया था और मुझे इसे ठीक करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा, ‘मानसून को देखते हुए पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीजेबी, एनडीएमसी, आईएफसी द्वारा नालों की सफाई लगातार की जा रही है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले तीन दिनों में भारी बारिश, आंधी और तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. आईएमडी ने कहा कि अगले दो घंटों में दिल्ली में “तेज गरज के साथ बिजली गिरजेंगे. साथ ही 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने मजनूं का टिल्ला और आईटीओ का दौरा किया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार सुबह दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया, जिसमें अगले कुछ घंटों में भयंकर तूफान की चेतावनी दी गई. शहर के ऊपर से घने बादल गुज़रे, जिससे तूफ़ानी हालात पैदा हो गए, पालम स्टेशन ने 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चलने की सूचना दी.