Jyoti Malhotra Youtuber: ये है असली मास्टरमाइंड? ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी जासूसी केस में पहली बार आया परिवार का रिएक्शन, पिता ने कहा-बेटी...

Published on: 18 May 2025 | Author: Babli Rautela
Jyoti Malhotra Youtuber: हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा की पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी ने सनसनी मचा दी है. ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और हाई कमीशन के अधिकारियों के साथ संपर्क का आरोप है. इस मामले में ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने मीडिया से बातचीत में कई अहम खुलासे किए हैं. आइए, जानते हैं परिवार ने क्या कहा और इस मामले की पूरी कहानी.
हरीश मल्होत्रा ने बताया कि लॉकडाउन से पहले ज्योति गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी. नौकरी छोड़ने के बाद वह हिसार लौटी और यूट्यूब पर ट्रैवल व्लॉग शुरू किए. पिछले तीन साल से वह ‘ट्रैवल विद जो’ चैनल पर वीडियो अपलोड कर रही थी. हरीश ने कहा कि उन्हें बेटी के यूट्यूब कंटेंट की ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन वह ट्रैवल से जुड़े वीडियो बनाती थी.
पाकिस्तान यात्रा के लिए लिया था वीजा
ज्योति के पिता ने स्वीकार किया कि उनकी बेटी 2023 में वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी. उन्होंने बताया कि ज्योति ने पूरी प्रक्रिया का पालन किया और वीजा के लिए दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी. हरीश के मुताबिक, यात्रा से पहले सीआईडी ने ज्योति की जांच की थी और उसे क्लीयरेंस दी थी. हालांकि, पुलिस का दावा है कि ज्योति ने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की और वहां खुफिया अधिकारियों से मिली.
पुलिस की छापेमारी
हरीश ने बताया कि गुरुवार सुबह 9:30 बजे पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंची. इसमें पांच-छह पुलिसकर्मी और एक महिला अधिकारी शामिल थीं. पुलिस ने बिना ज्यादा बात किए घर की तलाशी शुरू की और पूरे घर की वीडियो रिकॉर्डिंग की. करीब एक घंटे की तलाशी के बाद पुलिस ज्योति को साथ ले गई. पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, बैंक पासबुक, एफडी की कॉपियां और ज्योति का पासपोर्ट जब्त किया.
पुलिस के मुताबिक, ज्योति दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मिली थी, जिसके बाद उस और खुफिया एजेंसी से उसका संपर्क शुरू हुआ. जांच में पता चला कि ज्योति ने पाकिस्तानी एजेंट शाकिर का नंबर ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव किया था. वह स्नैपचैट, टेलीग्राम और वॉट्सऐप के जरिए संवेदनशील जानकारी साझा करती थी. डीएसपी कमलजीत ने बताया कि ज्योति के लैपटॉप और मोबाइल से संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच जारी है. ज्योति को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है.
ज्योति के परिवार का दावा
हरीश मल्होत्रा ने कहा कि उनकी बेटी ने सिर्फ एक बार पाकिस्तान की यात्रा की थी, और वह भी वैध दस्तावेजों के साथ. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि ज्योति की जांच पहले ही हो चुकी थी. परिवार का कहना है कि उन्हें ज्योति के सोशल मीडिया कंटेंट की पूरी जानकारी नहीं थी, लेकिन वह ट्रैवल व्लॉगर थी और उसका मकसद सिर्फ कंटेंट बनाना था.
ज्योति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी और उसने पाकिस्तान में कई वीडियो बनाए थे. ये वीडियो अब पुलिस जांच के दायरे में हैं. पुलिस ज्योति की पिछले दो साल की डिजिटल गतिविधियों को खंगाल रही है. जांच में यह भी पता चला है कि ज्योति ने पाकिस्तान में मरियम नवाज और हाई कमीशन के अधिकारियों से मुलाकात की थी.