इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर फंसा बेंगलुरु युवक, बोला- 'पाकिस्तान मोदी के घर पर बम क्यों नहीं गिरा रहा'

Published on: 14 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Bengaluru Man Anti-National Post: बेंगलुरु में एक युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बम गिराने की बात करने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान नवाज नामक व्यक्ति के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी इलाके का निवासी है और कंप्यूटर मैकेनिक के तौर पर काम करता है.
इस वीडियो में नवाज ने सवाल उठाया कि 'पाकिस्तान प्रधानमंत्री मोदी के घर पर बम क्यों नहीं गिरा रहा?' यह वीडियो भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान वायरल हुआ, जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसकी रिपोर्ट की. वीडियो को बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ माना गया.
बंदेपाल्या में पीजी से पकड़ा गया आरोपी
बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को बंदेपाल्या क्षेत्र के एक पीजी से पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद नवाज को परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि नवाज पहले से ही टुमकुरु जिले में मादक पदार्थों से संबंधित NDPS एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में आरोपी है.
पुलिस ने की पुष्टि, कोर्ट में पेश किया जाएगा आरोपी
पूर्वी बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त रमेश बानोत ने कहा, 'उसने प्रधानमंत्री के खिलाफ एक पोस्ट की थी जिसमें कहा गया था कि उन्होंने कुछ नहीं किया है और उनके घर में बम लगाया जाना चाहिए.' पुलिस आरोपी को न्यायिक हिरासत के लिए अदालत में पेश करेगी.
कर्नाटक में हाल ही में दूसरा मामला
इस घटना से कुछ सप्ताह पहले, कर्नाटक के मंगलुरु में एक फेसबुक यूज़र 'निच्छु मंगलुरु' के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. उस पर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को उचित ठहराने का आरोप है. यह एफआईआर दक्षिण कन्नड़ जिले के उल्लाल निवासी की शिकायत पर दर्ज की गई थी.
पुलिस कर रही है गहराई से जांच
नवाज के इरादों की जांच की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसके इस बयान के पीछे क्या उद्देश्य था. सोशल मीडिया पर देशविरोधी और भड़काऊ सामग्री की निगरानी और उस पर कड़ी कार्रवाई अब कानून व्यवस्था की प्रमुख प्राथमिकता बन चुकी है.