यूपी में हर साल होगी पांच हजार शिक्षकों की भर्ती, योगी सरकार ने कर ली पूरी तैयारी, बस जान लें पात्रता

Published on: 14 May 2025 | Author: Reepu Kumari
UP Teacher Recruitment: सरकारी सेक्टर हो या प्राइवेट दोनों में ही आपके पास कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए. अगर नहीं तो आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है. यही वजह है कि स्कूलों में भी बच्चों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है. ताकि आगे चलकर जब हो नौकरी के लिए जाएं तो उन्हें परेशानी नहीं आसानी हो. इस दिशा में यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कई बार ऐसा होता है कि कई कैंडिडेट सालों से एक शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे होते हैं. लेकिन पदों में कमी की वजह से उनका ये सपना और सपना ही रह जाता है.
अब ऐसा नहीं होगा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया. सरकार के इस फैसले से कई युवाओं का सपना हर साल साकार होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हर साल 5000 शिक्षकों को भरने का फैसला लिया है. इसके लिए यूपी के माध्यमिक स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट टीचर की भर्ती होगी. वो भी एक दो नहीं बल्कि पांच हजार. इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भेज दिया है. ये संविदा कंप्यूटर शिक्षकों के हर साल 5 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी.
5,000 शिक्षकों की भर्ती
प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में कई पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है. इसके तहत कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में शामिल कंप्यूटर साइंस के लिए भर्ती होगी. शिक्षा विभाग की ओर से कंप्यूटर साइंस के करीब 5,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. जैसे ही शासन की मंजूरी मिलती है इसके बाद इस दिशा काम शुरु कर दिया जाएगा.
कंप्यूटर साइंस का पेप
माध्यमिक के सभी क्लास के कोर्स में 20 साल से अधिक समय से कंप्यूटर साइंस का पेपर है. इसके बाद भी विभाग की ओर से अब तक फुलटाइम शिक्षकों की भर्ती नहीं कर पाया है. जानकारी के अनुसार साल 2018 में कंप्यूटर के 1673 सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती निकाली गई. लेकिन केवल मात्र 36 शिक्षकों की भर्ती की गई है. अब सरकार के इस फैसले के बाद इस विषय की पढ़ाई अच्छे से कर पाएंगे.
इसे लेकर जिले स्तर से विभागीय मुख्यालय को लगातार स्मरण पत्र भेजा जा रहा था. पत्र के माध्यम से बताया जा रहा था कि कम्प्यूटर साइंस के शिक्षक की जरूरत है. अभाव की वजह से इस विषय की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.