Sonu Nigam Bengaluru Concert Controversy: कन्नड़ विवाद पर सोनू निगम ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर लिखा माफीनामा; बोले- 'माफी चाहता हूं कर्नाटक'

Published on: 06 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Sonu Nigam Bengaluru Concert Controversy: बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर सोनू निगम ने चुप्पी तोड़ी, हाल ही में कर्नाटक में एक कॉन्सर्ट के दौरान अपनी बात रखी. टिप्पणी को लेकर उठे विवाद पर खुलकर माफी मांगी है. इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने कर्नाटकवासियों से दिल से माफी मांगते हुए लिखा – 'सॉरी कर्नाटक. मुझे आपसे अपने अहंकार से कहीं ज्यादा प्यार है. हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा.'
क्या है पूरा मामला? 25 अप्रैल को बेंगलुरु के एक कॉलेज कार्यक्रम में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कुछ दर्शकों ने सोनू निगम से केवल कन्नड़ में गाने की जोरदार मांग की. लगातार हो रही इस मांग से खफा होकर निगम ने मंच पर ही टिप्पणी कर दी, जिसे कई लोगों ने कन्नड़ भाषा के प्रति असम्मानजनक माना. मामला इतना बढ़ा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने उनके खिलाफ ‘नॉन कोऑपरेशन’ का ऐलान किया.
'मैं अब 51 साल का हूं और...'
'मैं डर गया था, मुझे धमकी मिली' – सोनू निगम. विवाद के बाद सोनू निगम ने एक बयान जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा, 'मैं अब 51 साल का हूं और जब कोई मुझसे 25-30 साल छोटा व्यक्ति हजारों लोगों के सामने मुझे धमकी देता है, तो मुझे बुरा लगना स्वाभाविक है.'
निगम ने बताया कि कुछ युवकों ने मंच पर आकर उन्हें घेर लिया और जबरन कन्नड़ में गाने की मांग की. इस आक्रामकता से वह असहज और डरे हुए महसूस करने लगे. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पहले से ही शो के लिए एक प्ले लिस्ट तैयार की थी जिसमें कन्नड़ गाने शामिल थे और बाद में उन्होंने एक घंटे से अधिक समय तक कन्नड़ गीत गाए, जिसे दर्शकों ने सराहा भी.
'मैं कन्नड़ भाषा का सम्मान करता हूं'
निगम ने स्पष्ट किया कि वह कन्नड़ भाषा और कर्नाटक की संस्कृति का दिल से सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कर्नाटक से जुड़ी भावनाओं को समझता हूं, लेकिन जबरदस्ती और धमकी देने की संस्कृति को समर्थन नहीं दे सकता.' सोनू निगम ने अपने पोस्ट में कहा कि वह पुलिस जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे और उम्मीद करते हैं कि कर्नाटक की जनता सच्चाई को समझेगी.