इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, विकेटकीपर बल्लेबाज को मिली कप्तानी

Published on: 06 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
ENG vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली छह मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह सीरीज 2027 में होने वाले ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप की तैयारियों के लिए बेहद अहम है.
वेस्टइंडीज की टीम का नेतृत्व शाई होप करेंगे, जो अपनी शानदार बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं. इस दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. टीम का लक्ष्य इस दौरे पर अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए विश्व कप की तैयारियों को और पुख्ता करना है. पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 की क्लीन स्वीप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत के बाद वेस्टइंडीज का आत्मविश्वास ऊंचा है.
अनुभव और युवा जोश का मिश्रण
वेस्टइंडीज की टीम में अनुभव और युवा प्रतिभा का शानदार तालमेल देखने को मिला है. ब्रैंडन किंग, इविन लुईस और केसी कार्टी जैसे अनुभवी बल्लेबाज टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे. वहीं, 19 साल के ज्वेल एंड्रयू, जिन्होंने 2024 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था, को पहली बार सीनियर टीम में मौका मिला है. हालांकि, स्टार बल्लेबाज शिमरन हेटमायर IPL में राजस्थान रॉयल्स के साथ व्यस्त होने के कारण इस दौरे से बाहर हैं.
कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कोचिंग स्टाफ में भी कुछ अहम बदलाव किए हैं. विंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज रवि रामपॉल को नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. वे जेम्स फ्रैंकलिन की जगह लेंगे. इसके अलावा, आयरलैंड के खिलाफ मैचों के दौरान आयरिश क्रिकेट के दिग्गज केविन ओ’ब्रायन सपोर्ट स्टाफ के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे. ये बदलाव टीम को नई रणनीति और ऊर्जा देने के लिए किए गए हैं.
वेस्टइंडीज की वनडे टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.