टॉयलेट ने फिर कराई Air india की बेइज्जती! टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट फ्रैंकफर्ट डायवर्ट, महीने भर में दूसरी बार घटी घटना

Published on: 06 May 2025 | Author: Garima Singh
Air India flight diverted: एयर इंडिया की टोरंटो से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में डायवर्ट करना पड़ा, क्योंकि विमान के कई टॉयलेट जाम हो हो गए. यह पिछले दो महीनों के भीतर दूसरी बार है जब एयर इंडिया के वाइड-बॉडी विमान को टॉयलेट की खराबी के चलते उड़ान बीच में ही डायवर्ट करना पड़ा.
2 मई को हुई इस घटना में 15.8 साल पुराने बोइंग 777-337 (ईआर) विमान में कई टॉयलेट एक साथ खराब हो गए. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इसे "तकनीकी समस्या" करार देते हुए कहा, "विमान ने कुछ घंटों के भीतर फ्रैंकफर्ट से दिल्ली के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी.' हालांकि, इस घटना ने यात्रियों को असुविधा और उड़ान में देरी का सामना करना पड़ा.
दो महीने में दूसरी घटना
यह पहला मौका नहीं है जब एयर इंडिया की उड़ान को टॉयलेट की खराबी के कारण डायवर्ट करना पड़ा. इससे पहले 6 मार्च को भी दिल्ली जा रही एक अन्य फ्लाइट को शिकागो वापस लौटना पड़ा था. क्योंकि एक को छोड़कर सभी शौचालय खराब हो गए थे. एयरलाइन ने तब दावा किया था कि "पॉलीथीन बैग, चिथड़े और कपड़े जैसी वस्तुएं शौचालय में बहाने के कारण वे जाम हो गए.'
पुराने विमानों में पाइपलाइन की समस्या
एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी अमेरिका जैसे लंबी दूरी के मार्गों पर उपयोग होने वाले पुराने विमानों में पाइपलाइन संबंधी समस्याएं आम है. आपस में जुड़ी और पुरानी पाइपें तब बंद हो जाती हैं जब वेस्ट टैंक जाम हो जाते हैं, जिससे कई टॉयलेट प्रभावित होते हैं. इसके अलावा, यात्रियों द्वारा शौचालयों में अनुचित कचरा डालने से यह समस्या और गंभीर हो जाती है।
एयर इंडिया की प्रतिक्रिया
एयर इंडिया ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह अपने बेड़े की तकनीकी समस्याओं को हल करने के लिए काम कर रही है. हालांकि, बार-बार होने वाली ऐसी घटनाएं यात्रियों के बीच असंतोष पैदा कर रही हैं.
यात्रियों से सहयोग की अपील
एयरलाइन ने यात्रियों से शौचालयों का उचित उपयोग करने और कचरे को अनुचित तरीके से न डालने की अपील की है. भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एयर इंडिया को अपने पुराने बेड़े के रखरखाव पर ध्यान देना होगा.