शाहरुख खान के मेट गाला लुक पर कायल हुईं काजोल, एक्ट्रेस ने पूरा आउटफिट किया कॉपी, तस्वीरें वायरल

Published on: 06 May 2025 | Author: Antima Pal
Kajol Copy Shah Rukh Khan: इसमें कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और काजोल सबसे अच्छे दोस्त हैं. दोनों ही एक्टर्स आपस में एक खास रिश्ता शेयर करते हैं और कई बॉलीवुड फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. शाहरुख खान ने इस साल 5 मई, 2025 को मेट गाला में डेब्यू किया है. अब काजोल ने उनके लुक को पूरी तरह से कॉपी कर फैंस को सरप्राइज दे दिया है.
शाहरुख खान के मेट गाला लुक पर कायल हुईं काजोल
इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर 'कभी खुशी कभी गम' की अदाकारा ने शाहरुख खान के मेट गाला लुक को रीक्रिएट करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं और अपने तरीके से शाहरुख के लुक को फ्लॉन्ट किया. पोस्ट में उन्हें ब्लैक ब्लेज़र और सिल्वर ज्वैलरी पहने देखा जा सकता है. अनजान लोगों के लिए बता दें कि शाहरुख खान ने मशहूर डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया कस्टम ऑल-ब्लैक सूट पहना था. वह मेट गाला ब्लू कार्पेट पर चलने वाले पहले भारतीय पुरुष अभिनेता बन गए.
कैप्शन में काजोल ने लिखा- 'हम्म्म्म्म्म्म, फर्क पहचानो' पोस्ट को पोस्ट किए जाने के बाद से ही हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. फैन्स ने कमेंट बॉक्स को अपने जवाबों से भर दिया है. एक यूजर ने लिखा 'कोई फर्क नहीं काजोल, वह राजा हैं और आप रानी हैं काजोल.
एक्टर ने मेट गाला 2025 में किया डेब्यू
इस साल बॉलीवुड के किंग खान ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए कस्टम सूट में मेट गाला में डेब्यू किया. अभिनेता ने अपनी उंगलियों में अंगूठियों सहित कई आभूषण पहने थे. उन्होंने क्रिस्टल-जड़ित K-आकार का पेंडेंट और डायमंड स्टार ब्रोच भी पहना था. उन्होंने बंगाल टाइगर हेड केन के साथ अपने लुक को पूरा किया.
मेट गाला 2025 की ये है थीम
बता दें कि मेट गाला मई के पहले सोमवार यानी 5 मई 2025 को आयोजित किया गया था. मेट गाला 2025 की थीम सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल थी. जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि मेट गाला मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एक फंडरेजर इवेंट है.