थलापति विजय से मिलने आए फैन पर बॉडीगार्ड ने तानी बंदूक, धक्का मारकर किया पीछे, वीडियो देख लोग हैरान

Published on: 06 May 2025 | Author: Antima Pal
Thalapathy Vijay Video: अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख विजय को हाल ही में मदुरै एयरपोर्ट पर देखा गया. कोडईकनाल में एक फिल्म की शूटिंग से लौट रहे अभिनेता ने एयरपोर्ट पर खूब धूम मचाई. जब एक प्रशंसक अभिनेता के बहुत करीब जाने की कोशिश कर रहा था, तो उनके बॉडीगार्ड ने उन पर बंदूक तान दी, जिससे इंटरनेट पर हड़कंप मच गया.
विजय के बॉडीगार्ड ने फैन पर तान दी बंदूक
विजय से जुड़ी घटना के कई वीडियो एक्स पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में विजय को अपनी गाड़ी से उतरते देखा जा सकता है. वहां उनका इंतजार कर रहे कई प्रशंसकों ने जैसे ही उनकी एक झलक देखी, वे खुशी से झूम उठे. हाल ही में मदुरै एयरपोर्ट पर कोडईकनाल में एक फिल्म की शूटिंग से लौट रहे अभिनेता ने एयरपोर्ट पर लोगों का खूब मनोरंजन किया.
SHOCKING: Joseph Vijay's security points firearm🔫 on a person. pic.twitter.com/CA2A2aBXl6
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) May 5, 2025
इस दौरान एक फैन ने हाथ में शॉल लेकर अभिनेता के करीब जाने की कोशिश की. विजय की सुरक्षा टीम को उसे रोकते हुए देखा जा सकता है और हंगामे के दौरान एक बॉडीगार्ड की बंदूक थोड़ी देर के लिए उस पर तान दी गई. विजय अपने पीछे हो रही हाथापाई से बेखबर दिखे और अंदर जाते समय उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिस फैन पर कथित तौर पर बंदूक तानी गई थी, उसने न्यूज़18 से कहा 'मुझे नहीं पता था कि बंदूक वहां थी, बाउंसरों ने सिक्योरिटी की वजह से ऐसा किया. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ गलत किया है.'
वीडियो देख लोग हैरान
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर लोग बंट गए. जबकि उनके फैन का मानना था कि यह उचित था, दूसरों को लगा कि उनकी सेफ्टी को लेकर चीजें थोड़ी ज्यादा थी. एक एक्स यूजर ने लिखा 'यह डरावना है, अभिनेता विजय बाउंसर स्थान पर लोगों के खिलाफ पिस्तौल का इस्तेमाल कर रहे हैं.' एक और यूजर ने लिखा 'जब जनता या प्रेस रजनीकांत सर, अजित सर, शिवकार्तिकेयन ना, सूर्या ना जैसे अन्य अभिनेताओं से संपर्क करती है, तो वे यहां के इस आदमी से बहुत ज़्यादा दयालु होते हैं. बेचारे टाटा उन्हें लगा कि शायद वे विजय से मिल पाएंगे, लेकिन उनके और उनकी टीम के पास कुछ और ही योजना थी.