इंडिया और UK के बीच हुई फ्री ट्रेड डील, टैरिफ का झंझट खत्म! PM मोदी ने समझौते को बताया ऐतिहासिक

Published on: 06 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Free trade deal between India and UK: भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) ने मंगलवार को एक बड़े व्यापार समझौते की घोषणा की, जिसके तहत अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं पर कर (टैरिफ) हटा दिए गए हैं. यह समझौता भारत और अन्य देशों, जैसे अमेरिका, के बीच इसी तरह के समझौतों का आधार बन सकता है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस समझौते को "ऐतिहासिक कदम" बताया और कहा कि वह जल्द ही यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से भारत में मुलाकात करने के लिए उत्सुक हैं.
28 अप्रैल को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के लंदन दौरे के बाद दोनों देशों ने 29 अप्रैल को समझौते की घोषणा की उम्मीद की थी, लेकिन आखिरी समय में बातचीत को और समय दिया गया.
अमेरिका से भी चल रही है इसी तरह के समझौते की बातचीत
भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता नौ महीने के अंतराल के बाद फरवरी में फिर से शुरू हुई बातचीत के बाद हुआ. यह समझौता वैश्विक व्यापार में व्यवधान के बीच महत्वपूर्ण है, खासकर जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्यापारिक साझेदारों पर जवाबी कर लगाने की घोषणा की थी, जो 9 जुलाई तक स्थगित है. भारत इस दौरान अमेरिका और कई अन्य देशों के साथ भी मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है.
Delighted to speak with my friend PM @Keir_Starmer. In a historic milestone, India and the UK have successfully concluded an ambitious and mutually beneficial Free Trade Agreement, along with a Double Contribution Convention. These landmark agreements will further deepen our…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2025
यूके के साथ बातचीत 13 जनवरी, 2021 को शुरू हुई थी और पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में तेजी से आगे बढ़ी थी. हालांकि, लंदन में राजनीतिक बदलावों के कारण यह प्रक्रिया धीमी हो गई थी. कीर स्टार्मर की सरकार बनने के बाद फरवरी 2025 में 14वें दौर की बातचीत के साथ फिर से गति पकड़ी.
24 फरवरी को पीयूष गोयल और यूके के व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स ने नौ महीने के विराम के बाद बातचीत फिर से शुरू करने की घोषणा की. 9 अप्रैल को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की यूके यात्रा ने चर्चा को और तेज किया. इस दौरान उन्होंने स्टार्मर, वित्त मंत्री रेचल रीव्स और रेनॉल्ड्स से मुलाकात की थी.