इजरायल ने हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले सना एयरपोर्ट में मचाई तबाही, वीडियो में देखें IDF के लड़ाकू विमानो की एयरस्ट्राइक

Published on: 06 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी में हूती नियंत्रित सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, हवाई अड्डे के क्षेत्र में विस्फोटों की खबरें हैं. इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने हमले से पहले चेतावनी जारी की थी. इस बीच ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के खिलाफ हवाई नाकेबंदी का ऐलान किया है. बता दें कि, यमन के सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आईडीएफ के तत्काल निकासी आदेश के कुछ ही मिनटों बाद विस्फोट हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला ईरान समर्थित हूती समूह द्वारा इजरायल पर बार-बार किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में किया गया है. रविवार को हूतियों ने बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. हूती समूह की इन आक्रामक कार्रवाइयों के बाद इजरायल ने यह जवाबी कदम उठाया है.
🚨 لقطات جديدة للغارات الجوية الإسرائيلية التي أصابت مطار صنعاء الدولي في اليمن. pic.twitter.com/DlzAqg5xES
— الأحداث العالمية (@NewsNow4USA) May 6, 2025
सना हवाई अड्डे पर कैसे हैं हालात!
सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जो हूती समूह के नियंत्रण में है, इस हमले का मुख्य लक्ष्य रहा. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हमले के दौरान हवाई अड्डे के आसपास कई विस्फोट हुए. इजरायली वायुसेना ने इस कार्रवाई को हूती समूह की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने के उद्देश्य से अंजाम दिया.
फिलहाल,आईडीएफ के तत्काल निकासी आदेश के बाद सना हवाई अड्डा कुछ ही मिनटों में खाली हो गया यमन का हवाई क्षेत्र कथित तौर पर साफ है, कोई विमान नजर नहीं आ रहा है.
مباشر... مطار صنعاء الدولي pic.twitter.com/3PtAHXh5sa
— محمد الوشلي (@mhmdals15036242) May 6, 2025
क्षेत्रीय तनाव में हुई तेजी से बढ़ोत्तरी
यह हमला मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को और गहरा सकता है, विशेष रूप से ईरान और उसके समर्थित समूहों के साथ इजरायल के संघर्ष के संदर्भ में है. हूती समूह ने हाल के महीनों में इजरायल के खिलाफ अपनी आक्रामकता बढ़ाई है, जिसके जवाब में इजरायल ने यमन में हूती ठिकानों को निशाना बनाया है.