Met Gala 2025: मेट गाला में पहना 136 कैरेट वाला हार, जानें ईशा अंबानी के लुक में क्या है रॉयल कनेक्शन

Published on: 06 May 2025 | Author: Antima Pal
Met Gala 2025: नीता अंबानी की लाडली ईशा अंबानी ने मेट गाला 2025 में अपने लुक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है. ईशा का आउटफिट फैंस को काफी पसंद आया है. खासकर ईशा के लुक में सबसे ज्यादा ध्यान उनके 136 कैरेट वाले हार ने खींचा है. इस नेकलेस पर हर किसी की नजर टिकी रह गई है.
प्रिसेंस लुक में छाई ईशा अंबानी
रिलायंस फाउंडेशन की ईशा अंबानी न्यूयॉर्क में मेट गाला 2025 में डिजाइनर अनामिका खन्ना के बनाए आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखीं. हालांकि इंटरनेट पर सबसे ज्यादा चर्चा उनके हीरे के हार की हुई. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने जीन टूसेंट हार पहना हुआ है, जो 2018 की फिल्म ओसियन्स 8 में दिखाया गया 150 मिलियन डॉलर का कार्टियर पीस है.
मेट गाला में पहना 136 कैरेट वाला हार
फिल्म में ऐनी हैथवे के किरदार द्वारा डकैती के लिए पहना गया यह हार कभी नवानगर के महाराजा का था. लुक देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा 'क्या ईशा अंबानी वाकई ओसियन्स 8 नेकलेस पहन रही हैं?' दूसरे यूजर ने कहा 'ईशा ने ओसियन्स 8 मूवी में दिखाया गया असली नेकलेस पहना है. हां यह कार्टियर डायमंड नेकलेस कभी नवानगर के महाराजा ने पहना था और यह ओसियन्स 8 मूवी में दिखाया गया था.'
ईशा अंबानी ने इस बारे में क्या कहा?
बता दें कि मूल रूप से पुरुषों के लिए डिजाइन किए गए इस नेकलेस को हैथवे की भूमिका के लिए 15-20 प्रतिशत तक छोटा किया गया था. ईशा अंबानी ने अपने पूरे लुक के बारे में बताया. जब ईशा से उनके आभूषणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हीरे से जड़े हार को छुआ और बिना कुछ विस्तार से बताए कहा 'यह मेरी मां का है', उन्होंने कहा कि रात के लिए उन्होंने जो भी आभूषण पहने थे, उनमें से लगभग सभी टिफनी रिंग को छोड़कर उनकी मां नीता अंबानी के थे.