'दंगाइयों को बाहर से बंगाल में बुलाया जा रहा', मुर्शिदाबाद में बोलीं CM ममता, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

Published on: 06 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मुर्शीदाबाद में बोलेत हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बाहर से लोगों को बंगाल में दंगा करने के लिए बुलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से कहा कि वह बीजेपी के धर्म के झूठे एजेंडे में ना फंसे. इतना ही उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में वक्फ संशोधन एक्ट नहीं लागू किया जाएगा.
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "दंगाइयों को बाहर से बंगाल में बुलाया जा रहा है. आप उनके अकसावे में ना आएं. बीजपी या फिर किसी और कट्टरपंतथी की बातसुनकर आप लोग आपस में फूट ना डालें."
ममता बनर्जी ने वक्प संशोधन विधेयक को लेकर हो रही हिंसा से बचने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि बंगाल में वक्फ संशोधन विधेयक के लागू होने का कोई सवाल ही नहीं उठता.
मुर्शीदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर हैं ममता बनर्जी
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिवसीय मुर्शीदाबाद के दौरे पर हैं. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में वक्फ संशोधनअधिनियम विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मुर्शिदाबाद के धुलियान, समसेरगंज और जिले के कुछ अन्य स्थानों पर हिंसा भड़क उठी थी.
दंगों में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा में प्रभावित परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया और हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया.
हिंसा भड़काने वाले बंगाल के दुश्मन- ममता
मुख्यमंत्री के मुर्शिदाबाद दौरे के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. बनर्जी ने सोमवार, 5 मई को कहा था कि जो लोग हिंसा भड़का रहे हैं, वे पश्चिम बंगाल के दुश्मन हैं
अपने दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन हेलिकॉप्टर से समसेरगंज पहुंची. यहां पर उन्होंने हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. उनके दौरे को लेकर इलाके की सुरक्षा व्यव्सथा कड़ी कर दी गई है.