Tamil Nadu 12th Result: खत्म हुआ स्टूडेंट्स का इंतजार, TNDGE इस दिन जारी करेगा तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं के परिणाम, ऐसे कर पाएंगे चेक

Published on: 06 May 2025 | Author: Garima Singh
Tamil Nadu 12th Result: तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (TNDGE) 8 मई, 2025 को सुबह 9 बजे उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (HSE) यानी कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित करेगा.
यह परिणाम चेन्नई के अन्ना शताब्दी पुस्तकालय में स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी द्वारा जारी किए जाएंगे. तमिलनाडु बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 25 मार्च, 2025 तक आयोजित हुई थीं.
परिणाम की तारीख में बदलाव
पहले तमिलनाडु कक्षा 12वीं के परिणाम 7 मई को घोषित होने वाले थे, लेकिन देशभर में मॉक ड्रिल के कारण इसे एक दिन स्थगित कर 8 मई को किया गया है. "आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परिणाम गुरुवार को चेन्नई में अन्ना शताब्दी पुस्तकालय में स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी द्वारा जारी किए जाएंगे.
TN HSE +2 परिणाम 2025 कहां और कैसे चेक करें?
परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर अपने परिणाम देख सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर "परीक्षा परिणाम" टैब पर क्लिक करें.
"HSE(+2) परीक्षा परिणाम मार्च 2025" लिंक पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
"अंक प्राप्त करें" बटन पर क्लिक कर परिणाम देखें.
TN HSE +2 परिणाम 2025 डाउनलोड करें और मार्कशीट सहेजें.
पिछले वर्ष के परिणाम: एक नजर
2024 में तमिलनाडु HSE (+2) परीक्षा में 7,60,606 छात्र शामिल हुए थे. विज्ञान स्ट्रीम में 4,86,961, वोकेशनल स्ट्रीम में 33,256 और आर्ट्स स्ट्रीम में 11,585 छात्रों ने भाग लिया था. कुल 4,69,177 विज्ञान, 28,549 वोकेशनल और 9,925 आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र उत्तीर्ण हुए. 2024 का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.56% रहा, जो 2023 (94.03%) और 2022 (93.80%) से अधिक था.